टीम इंडिया के धुरंधर बल्‍लेबाज माने जाने वाले विराट कोहली इस साल गूगल पर सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय हुए। कोहली गूगल इंडिया पर सर्च होने वाले खिलाड़ियों में नंबर वन पर रहे।

कमाल के खिलाड़ी निकले कोहली
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली वर्ष 2015 में गूगल इंडिया पर सर्च किए जाने वाले खिलाड़ियों में शीर्ष पर रहे। कोहली ने इस मामले में लियोनेल मैसी, सचिन तेंडुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ा। कोहली के लिए यह वर्ष बहुत शानदार रहा। अब साल 2015 के जाते-जाते उनके खाते में एक और बड़ी उपलब्धि आई है। धोनी के बाद टेस्ट कप्तानी संभालने वाले विराट के लिए साल मिश्रित सफलताभरा रहा। चार टेस्ट मैचों के इंतजार के बाद उन्होंने जीत का स्वाद चखा और लगातार दो टेस्ट सीरीज जीत ली।
फुटबॉलर भी रहे गए पीछे
कोहली ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को लगातार 2 टेस्ट सीरीज जिताने वाले कोहली ने इस अनोखी रेस में महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह को हराया ही साथ ही फुटबॉल के सुपर स्टार्स लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अलावा रॉजर फेडरर और सानिया मिर्जा को भी पीछे छोड़ दिया। कोहली के बाद मैसी दूसरे, तेंडुलकर तीसरे, धोनी चौथे और रोनाल्डो पांचवें क्रम पर रहे। टेनिस स्टार रॉजर फेडरर छठे और सानिया मिर्जा सातवें स्थान पर रही। इसके बाद रोहित शर्मा, युवराज सिंह और नोवाक जोकोविच क्रमश: आठवें, नौवें और 10वें क्रम पर रहे।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari