इंडियन टीम के लिए विराट कोहली की कप्‍तानी मे वेस्‍टइंडीज का दौरा काफी सफल रहा है। विराट की कप्‍तानी में इंडिया ने पहली बार केरीबियन धरती पर लगातार दो बार टेस्‍ट मैच जीत कर इतिहास रच दिया है। इसी के साथ वेस्‍टइंडीज में दो टेस्‍ट मैच लगातार जीतने वाले कोहली पहले कप्‍तान बन गए हैं। टीम की इस बड़ी जीत में कई खिलाड़ियों ने अपना अहम योगदान दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।


इंडिया ने 2-0 से जीती वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीजइंडिया vs वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज 2016 के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का पूरा खेल बारिश में धुल गया लेकिन वेस्टइंडीज की टीम को भारत ने करारी मात दी है। सेंट लूसिया में टेस्ट मैच के आखिरी दिन दूसरी पारी में भारत की ओर से दिए गए 346 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 47.3 ओवर में महज 108 रनों पर ही सिमट गई। इसके साथ ही भारत ने 237 रनों से तीसरा टेस्ट मैच जीत लिया। जेसन होल्डर की कप्तानी में वेस्टइंडीज को आठ टेस्ट मैचों में मिली यह छठवीं हार है। वेस्टइंडीज के लिए मैच के पांचवें दिन डेन ब्रावो के 59 रन अच्छी बात रही। यह पहला मौका है जब टीम इंडिया ने कैरीबियाई धरती पर 2-0 से कोई टेस्ट सीरीज जीती है।लगातार दो टेस्ट जीतने वाले विराट पहले कप्तान
इंडिया ने वेस्टइंडीज में 4 सीरीज जीती हैं। पहले आठ टूर में इंडिया ने सिर्फ एक सीरीज 1-0 से 1971 में अजीत वदेकर की कप्तानी में जीती थी। 2006, 2011 और 2016 में उन्होंने लगातार तीन सीरीज पर अपना कब्जा जमाया। पहले ऐसा कभी नही हुआ जब इंडिया ने लगातार दो टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज की धरती पर जीती हों। इंडिया ने अलग-अलग कप्तानी में 1971, 1976, 2002, 2006, और 2011 में टेस्ट सीरीज जीती थी। विराट कोहली लगातार दो टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। टेस्ट सीरीज में लगातार दो बार हारना वेस्टइंडीज के लिए अपनी धरती पर पहली बड़ी हार है। उन्होंने यहां पर पहले चार टेस्ट मैचों मे एक मैच जीता और तीन मैच ड्रा किए।

Posted By: Prabha Punj Mishra