भारत और श्रीलंका के बीच नागपुर टेस्‍ट में कप्‍तान विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। पहली पारी में दोहरा शतक लगाते ही वह डॉन ब्रैडमैन से आगे निकल गए। बतौर कप्‍तान सबसे ज्‍यादा 5 दोहरे शतक अब कोहली और लारा के हैं।


कोहली के नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतकभारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की शानदार परफॉर्मेंस फिर जारी है। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 213 रन की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने में कोहली संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। विराट कोहली और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा दोनों ने 5-5 दोहरे शतक लगाए हैं।एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक
एक कैलेंडर ईयर में भी सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने में कोहली नंबर वन पर पहुंच गए। इस साल विराट ने सभी फॉर्मेट में 10 शतक लगाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पॉन्टिंग का रिकॉर्ड तोड़ा है। पॉन्टिंग ने 2005 और 2006 में 9 सेंचुरी लगाई थी जो एक कैलेंडर ईयर में लगाए गए सबसे अधिक शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड था लेकिन अब यह कोहली के नाम है। इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (2005 में 9 सेंचुरी) का नाम भी शामिल है। इस साल वनडे में विराट कोहली ने अब तक सबसे अधिक 6 सेंचुरी लगाई है, जबकि टेस्ट में 4 सेंचुरी लगाई हैं।सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान


1. Kohli: 12

2. Gavaskar: 113. Azharuddin: 94. Tendulkar: 75. Dhoni/Ganguly/MAK Pataudi: 56. Dravid: 4

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari