श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में एक नया चेहरा शामिल किया गया है। यह वही क्रिकेटर है जिसने 9 साल पहले कप्‍तान विराट कोहली की अगुवाई में अंडर 19 वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लिया था। विराट तो तुरंत टीम में आ गए लेकिन इस खिलाड़ी को 9 साल लग गए।


वनडे सीरीज में खेलेगा यह नया खिलाड़ीश्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। टीम में एक नए खिलाड़ी को शामिल किया गया है, नाम है सिद्धार्थ कौल। पिछले एक दशक से नीली जर्सी पहनने का इंतजार कर रहे सिद्धार्थ का सपना आखिर पूरा हुआ। श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में जगह दी गई है। घरेलू स्तर पर अपना दम दिखा चुका ये खिलाड़ी अब अंतरराष्ट्रीय लेवल पर अपनी गेंदबाजी का दम दिखाता नजर आने वाला है।विराट की कप्तानी में खेला था अंडर 19 वर्ल्ड कप


2008 में जब भारत की अंडर-19 टीम वर्ल्ड कप खेलने मलेशिया गई थी। उस टीम में सिद्धार्थ कौल भी थे, सिद्धार्थ ने फाइनल मैच में 2 विकेट झटक कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। हालांकि सीनियर नेशनल टीम में आने के लिए उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा। इन 9 सालों में जहां विराट टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान बन गए, वहीं सिद्धार्थ को अब जाकर टीम में जगह मिली।ऐसा है फर्स्ट क्लॉस करियर

फर्स्ट क्लॉस करियर की बात करें तो घरेलू मैचों में सिद्धार्थ का प्रदर्शन लाजवाब है। उन्होंने 50 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 175 विकेट दर्ज हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 27 रन देकर 6 विकेट है। फर्स्ट क्लॉस मैचों में बेहतर प्रदर्शन की बदौलत ही सिद्धार्थ को भारतीय टीम में जगह मिल पाई है। इस वर्ष आइपीएल की बात करें तो वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे और कुछ मैचों में उनकी गेंदबाजी लाजबाव रही थी। इससे पहले वो आइपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari