इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्डकप को लेकर सभी टीमें जी-जान से तैयारी में जुटी है। मगर खिताब किसके सिर सजेगा यह वक्त बताएगा। हालांकि कुछ दिग्गज ऐसे हैं जो भारत को जीत का प्रबल दावेदार मानते हैं।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी रहे ब्रायन लारा का मानना ​​है कि विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया आईसीसी के सभी टूर्नामेंट जीतने में सक्षम है। कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया अक्टूबर और नवंबर में टी 20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। बता दें मेन इन ब्लू लगातार आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचने में सक्षम रहे हैं। बस खिताबी जीत हासिल करने में थोड़ी चूक हो रही। इस पर लारा कहते हैं, 'मुझे लगता है कि वे निश्चित रूप से सभी टूर्नामेंट जीतने में सक्षम हैं जैसा वे खेलते हैं। मुझे लगता है कि विराट कोहली और उनकी टीम की इस बारे मे तारीफ करनी होगी कि जब भी कोई विरोधी टीम का सामना भारत से होता है, तो कोई उन्हें हल्के में नहीं लेता।कौन तोड़ सकता है लारा का रिकाॅर्ड
लारा ने इंडिया टुडे से बातचीत में आगे कहा कि कोहली, डेविड वार्नर और रोहित शर्मा कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं जो अपने सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 400 का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। बता दें लारा ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट की सर्वोच्च 400 रन की पारी खेली थी जिसे आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है। लारा का यह रिकाॅर्ड कौन तोड़ेगा, इस पर दिग्गज कैरेबियाई बल्लेबाज ने तीन बल्लेबाजों का नाम लिया। इसमें वार्नर, कोहली और रोहित का नाम शामिल है। लारा कहते हैं, 'निश्चित रूप से विराट कोहली जैसा खिलाड़ी, जो बहुत जल्दी सेट हो जाता है। उनके लिए रिकाॅर्ड तोड़ना मुश्किल नहीं है। वहीं रोहित शर्मा जिस दिन अपनी लय में बल्लेबाजी करेंगे तो वह सारे रिकाॅर्ड को पार कर लेंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari