साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज हारने के बाद भारतीय कप्‍तान विराट कोहली की आलोचना शुरु हो गई। लोग उनकी कप्‍तानी पर सवाल उठाने लगे। यह पहली बार नहीं हुआ जब-जब टीम हारती है कप्‍तान को आलोचना का शिकार होना पड़ता है। आपको पता है कोहली ने अपने करियर मे कितने हारे हुए टेस्‍ट खेले हैं....


हार से काफी निराश हैं विराट कोहलीसाल 2014 में कप्तानी मिलने के बाद विराट का कद काफी बढ़ गया था। वह जहां जाते शतक ठोकते और टीम को मैच जिताते। यह सिलसिला पिछले दो-तीन साल तक चला। भारत ने लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीत का रिकॉर्ड भी बना दिया। इसका पूरा श्रेय कप्तान कोहली को दिया गया। कोहली ने हर जगह विजय पताका फहराई और टीम को जीत की लत लगवाई। हर कोई कोहली की तारीफ करने लगा, कुछ तो उन्हें धोनी से बेहतर बताने लगे। मगर समय कभी भी एक जैसा नहीं रहता। आज कोहली निराशा और हताशा में डूबे हैं। साउथ अफ्रीकी धरती पर उन्हें लगातार दो टेस्ट में शिकस्त झेलनी पड़ी।करियर में हारे हैं 17 टेस्ट
विराट ने अपने करियर में कुल 65 टेस्ट खेले जिसमें कि 17 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इन हार हुए 17 मैचों में विराट के बल्ले से 34.29 की औसत से 1166 रन निकले। जिसमें कि 5 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। इन रिकॉर्ड को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता कि जब-जब विराट फ्लॉप हुए टीम भी धराशाई हो गई। विराट टीम के खेवनहार हैं जब-जब टीम को जरूरत पड़ती है विराट जिम्मेदारी से अपनी पारी आगे बढ़ाते हैं। जब वो भी इसमें फेल हो जाते तब परिणाम सीरीज हार जैसा होता, जैसा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुआ।पिछले दो दशक में सबसे धीमा खेलने वाले बल्लेबाज बने पुजारा, पहला रन बनाने के लिए खेली इतनी गेंदInd vs SA : कोहली की कप्तानी में शर्मनाक रिकॉर्ड, जोहांसबर्ग में पहली बार इतने कम स्कोर पर हुए ऑलआउट

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari