चेन्‍नई के चेपॉक स्‍टेडियम में भारत और इंग्‍लैंड के बीच चल रही टेस्‍ट सीरीज का पांचवा और अंतिम टैस्‍ट मैच खेला जा रहा है। खबर लिखे जाने तक मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिए हैं। जो रूट 13 और मोईन अली 2 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट झटका है। इस सीरीज में भारतीय दल को 3-0 की अजेय बढ़त हासिल हो चुकी है। अब हर किसी की अपेक्षा है कि इस मैच को जीत कर इंडिया 5-0 से ये सीरीज जीत ले। इस बारे में इंडियन टीम के आक्रमक कप्‍तान और इस दौर के सबसे जुझारू क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली क्‍या सोचते हैं ये जानना बेहद खास होगा।

सात आठ साल तक जीतने की ख्वाहिश
इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करने की तैयारी लगी टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान और शीर्ष रैंकिंग पर काबिज विराट कोहली का कहना है कि उनकी टीम को विश्व क्रिकेट पर अपनी छाप छोडऩे के लिए अगले सात-आठ वर्षों तक लगातार जीत दर्ज करनी होगी। मुंबई टेस्ट में जीत के साथ बेशक कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है। यह भी सच है कि ये शानदार प्रदर्शन न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद से लगातार जारी है। इसके बावजूद जीत का नशा अभी कोहली के दिमाग पर नहीं चढ़ा है।

विराट के कमाल को लताजी का सलाम गाना किया डेडीकेट

टेस्ट में कप्तानी, प्रदर्शन के आधार पर कौन आगे धोनी या कोहली

अभी खेलनी है बहुत क्रिकेट
कोहली ने कामयाबी के नशे से अलग नकारात्मक जवाब दिया है, उन्होंने कहा है कि ऐसा नहीं है वो अपने को और टीम को सर्वश्रेष्ठ मानने लगे हैं। वे समझते हैं कि टीम को अभी दुनिया में हर जगह काफी क्रिकेट खेलना है। इसलिए वे इस समय की कामयाबी के बारे में ही नहीं सोचते रह सकते। विराट कहते है कि यह चलने वाली प्रक्रिया है और टीम शीर्ष स्तर पर बने रहने और विश्व क्रिकेट पर छाप छोडऩे के लिए इस क्रम को अगले पांच-सात या आठ सालों तक जारी रखना होगा। उन्होंने ये भी कहा कि वे क्रिकेट के सभी फॉरमेट में ऐसा करना चाहते हैं और दुनियाभर में भारतीय क्रिकेट की छाप छोडऩा चाहते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि इसमें काफी दृढ़ता, कौशल और सबकी फिटनेस पर काफी कड़ी मेहनत की जरूरत है। वे कहते हैं कि 'ईमानदारी से कहूं तो हम जीत के खुमार में नहीं हैं। हम सभी प्रतिद्वंद्वी टीमों का सम्मान करते हैं'। वे इंग्लैंड में करउंटी क्रिकेट खेल कर भी अपनी स्किल्स शॉर्प करना चाहते हैं।

लगातार 5 टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले कप्तान बने कोहली

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth