भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली साथी खिलाड़ियों संग इंग्लैंड रवाना हो गए।


इंग्लैंड के लिए रवाना हुए कोहलीकानपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एक लंबे ब्रेक के बाद वापस क्रिकेट की दुनिया में लौट आए। शनिवार को कोहली सहित पूरी भारतीय टीम इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई। विराट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर कराई है। इसमें विराट के साथ शिखर धवन और महेंद्र सिंह धोनी भी नजर आ रहे। तीनों एक के पीछे एक सीट पर बैठे हैं। धवन जहां विक्ट्री का साइन दिखाकर पोज बना रहे वहीं माही अपने चिरपरिचित कूल अंदाज में बैठे हैं। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही विराट को मुंबई एयरपोर्ट पर भी देखा गया था जब उनकी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा उन्हें गुडबॉय कहने आईं थीं। इतना लंबा है यह दौरा


भारतीय टीम अगले ढाई महीने आयरलैंड और इंग्लैंड में रहेगी। 27 जून को भारत का पहला टी-20 मैच आयरलैंड के खिलाफ होगा। इसके बाद 29 जून को दूसरा, फिर 3 जुलाई से भारत बनाम इंग्लैंड की सीरीज शुरु हो जाएगी। इंग्लैंड के खिलाफ भारत 3 टी-20, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैच खेलेगा। 2014 दौरा नहीं रहा था खास

टीम इंडिया चार साल बाद इंग्लैंड जा रही है इससे पहले 2014 में भारत ने यहां सीरीज खेली थी जिसमे कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। जेम्स एंडरसन के सामने ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर उनकी क्षमता पर सवाल उठाए गए और वह एक भी अर्धशतक नहीं जमा पाए थे। इंग्लैंड जाने से पहले कोहली ने एक प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमें विराट से पूछा गया कि क्या अब वह खुद को बेहतर बल्लेबाज मानते हैं तो उन्होंने 2014 दौरे का लगातार जिक्र किए जाने पर नाखुशी जताई। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि कई लोगों को लंबे समय से इंग्लैंड के पिछले दौरे की ही याद है। मुझे लगता है कि इस बीच हम चैंपियंस ट्रॉफी (2017) में खेले थे और इसका आयोजन बांग्लादेश में नहीं किया गया था। 'कोहली से जब इस दौरे में लक्ष्यों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड के पिछले दौरे में भी मुझसे यह सवाल किया गया था। मैंने कहा था कि मैं वहां के दौरे का लुत्फ उठाऊंगा। मैं जानता हूं कि जब मैं अपने रंग में होता हूं तो अच्छा खेलता हूं। मैं अन्य लोगों की तरह नहीं सोचता कि मुझे अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। मैं जानता हूं कि मुझे वहां कैसी चुनौती मिलेगी।'

विराट कोहली से यह सवाल गलती से भी मत पूछना, पड़ जाता है मंहगाटूटी पसली के साथ खेलने वाले इस क्रिकेटर को मिला था वनडे का पहला 'मैन ऑफ द मैच'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari