साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज हारने के बाद भारतीय कप्‍तान विराट कोहली के लिए एक अच्‍छी खबर भी आई। विराट को साल 2017 का आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। यही नहीं उनके खाते में आईसीसी टेस्‍ट व वनडे टीम की कप्‍तानी भी आई है।


आईसीसी अवार्ड में कोहली का जलवाआईसीसी अवॉर्ड्स में कोहली का जलवा बरकरार है। आइसीसी ने विराट कोहली को साल 2017 का क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है। इसके साथ ही साथ कोहली को आइसीसी की टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान भी बनाया गया है। इसके साथ ही साथ बल्ले से 2017 में धूम मचाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने पर सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी दी गई। टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को साल 2017 का क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया।2017 में ऐसा रहा था विराट का प्रदर्शन


2017 में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पिछले साल 26 मैचों में 76.84 की औसत से 1460 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 7 अर्धशतक लगाए। ये दूसरा मौका है, जब कोहली को आईसीसी ने वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईय़र चुना है। इससे पहले कोहली को साल 2012 में ये पुरस्कार मिला था, जब वो 24 साल के थे। Ind vs SA : जो काम भारत के ये 5 कप्तान नहीं कर पाए, कोहली भी उसमें फेल हो गएकोहली ने जताई खुशी

आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने जाने पर विराट कोहली ने कहा कि,' सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी का मिलना बहुत बड़ा सम्मान है। क्योंकि वर्ल्ड क्रिकेट में इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है।' कोहली ने लगातार दूसरे साल किसी भारतीय को ये सम्मान मिलना वाकई खुशी की बात है। पिछले साल फिरकी गेंदबाज आर अश्विन को ये सम्मान मिला था।मैच के दौरान यह हरकत करने पर कोहली को मिली सजा, अब होगा ऐसाकिसे मिला कौन सा अवॉर्ड-टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर: स्टीव स्मिथ वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर: विराट कोहलीक्रिकेटर ऑफ द ईयर (सर गारफील्ड सोबर्स ट्रोफी): विराट कोहली आईसीसी टी-20 परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर: युजवेंद्र चहलआईसीसी असोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर: राशिद खान (अफगानिस्तान)शतक बनाने के बाद कोहली को याद आईं अनुष्का, मैदान पर चूम लिया इसको

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari