मोहाली में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ कोहली के बल्‍ले से एक और विराट पारी निकली। कोहली ने इस मैच में नाबाद 154 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। वैसे यह पहला मौका नहीं है जब कोहली ने अपनी शानदार पारी से टीम को विजयी बनाया हो। इससे पहले भी वह कई बार ऐसा कर चुके हैं। खासतौर पर चेज करते हुए कोहली और ज्‍यादा खतरनाक हो जाते हैं। तो आइए नजर डालें कोहली की 10 यादबार पारियों पर....



2. 133* against Sri Lanka :
सीबी ट्राईसीरीज में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने सामनें थीं। श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 321 रनों का लक्ष्य दिया। यह लक्ष्य काफी चुनौतीपूर्ण था क्योंकि भारत को 40 ओवर के अंदर मैच जीतना था ताकि उन्हें बोनस प्वॉइंट मिल सके। तब कोहली ने 86 गेंदों में 133 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत को 36.4 ओवर में ही जीत दिला दी।

4. 118 against Australia :
साल 2010 में कोहली नए-नए खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल हुए थे। उस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में भारत को 290 रनों का टारगेट मिला। विराट ने इस मैच में शानदार 118 रनों की पारी खेलकर करियर का दूसरा शतक ठोंका था।

6. 100* against Australia :
यह पारी विराट कोहली के लिए काफी शानदार थी। कोहली ने 52 गेंदों में 100 रन बनाए और भारत की तरफ से सबसे तेज सेंचुरी बनाई। ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 360 रनों के लक्ष्य को भारत ने पांच ओवर शेष रहते ही जीत लिया।

8. 115* against Australia :
साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में कोहली का बल्ला फिर चला। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 349 रन बनाए। ऐसे में भारत के सामने 350 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर था। पहले ओपनिंग बल्लेबाज और फिर विराट ने 66 गेंदों में 115 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई।

10. 108 against RPS :
इसी साल आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ कोहली ने 58 गेंदों में शानदार 108 रन बनाए। और अपनी टीम आरसीबी को सात विकेट से जीत दिलाई।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari