भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली विंडीज दौरे से पहले कबड्डी खेल का आनंद उठाएंगे। शनिवार को मुंबई में आयोजित पहले प्रो कबड्डी मैच में विराट कोहली उपस्थित रहेंगे।


मुंबई (पीटीआई/आईएएनएस)। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शनिवार को मुंबई में आयोजित प्रो कबड्डी लीग मैच देखने जाएंगे। कबड्डी लीग के सातवें सीजन की शुरुआत 20 जुलाई को हो चुकी है। हैदराबाद में पहला राउंड खत्म होने के बाद 27 जुलाई से टूर्नामेंट के मैच मुंबई में खेले जाएंगे। ऐसे में विराट उद्घाटन मैच में उपस्थित रहने वाले हैं। ऑर्गेनाइजर्स ने एक मीडिया रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी।प्रो कबड्डी लीग 2019 के मुंबई वाले मैचों की शुरुआत 27 जुलाई से हो रही। यहा पहला मैच यू मुंबा बनाम पुनेरी पल्टन के बीच खेला जाएगा। ऐसे में इस बड़े मुकाबले से पहले विराट कोहली राष्ट्रगान गाकर इसकी शुरुआत करेंगे।चार महीने चलेगा टूर्नामेंट
प्रो कबड्डी लीग 2019 की शुरुआत से हैदराबाद से हुई है। ये लीग का सातवां सीजन है जो जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर तक चलेगा। फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर को होगा। इस टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी को अपने होम ग्राउंड पर चार मैच खेलने होंगे ये मैच गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को खेले जाएंगे। इसमें प्रत्येक टीम ग्रुप स्टेज में हर दूसरी टीम से दो-दो बार टक्कर लेगी। लीग स्टेज में टाॅप पर रहने वाले छह टीमें प्लेऑफ के लिए क्वाॅलीफाई करेंगी। ये सभी मैच शाम 7:30 और 8:30 बजे खेले जाएंगे।सबसे ज्यादा तीन बार पटना पाॅयरेट्स बनी विजेताप्रो कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा तीन बार चैंपियन बनने वाली टीम पटना पाॅयरेट्स है। पटना ने 2016 में दो बार और 2017 में एक बार खिताब अपने नाम किया था।यहां देखिए Pro Kabaddi League Season 7 का पूरा शेड्यूल2016 में खेले गए थे दो सीजनकबड्डी लीग के इतिहास में 2016 ऐसा साल था जिसमें दो सीजन खेले गए और दोनों ही बार चैंपियन पटना की टीम बनी।Pro Kabaddi 2019 Live Streaming Online : जानिए किस चैनल पर दिखाए जा रहे मैच और मोबाइल पर कैसे देखें लाइवबेंगलुरु बुल्स हैं डिफेंडिंग चैंपियनप्रो कबड्डी लीग के आखिरी सीजन का विजेता बेंगलुर बुल्स है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari