टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पिछले एक साल में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। आइए जानें कोहली ने कितनी गेंदों का सामना किया।


कानपुर। भारतीय कप्तान विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में होती है। इसकी वजह है विराट की दमदार परफाॅर्मेंस। फाॅर्मेट कोई भी हो कोहली का बल्ला हर जगह चलता है। इसीलिए विराट पिछले एक साल में इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की मैग्जीन क्रिकेट मंथली की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट उन पांच क्रिकेटरों में टाॅप पर हैं जिन्होंने पिछले एक साल में सबसे ज्यादा गेंदें खेली हैं।विराट कोहली


रन मशीन के नाम से मशहूर भारतीय कप्तान विराट कोहली का पिछला एक साल काफी बेहतरीन रहा। पिछले एक साल में विराट ने टेस्ट, वनडे और टी-20 में जमकर रन बनाए। दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली के बल्ले से ये रन इसलिए निकले क्योंकि वह क्रीज पर टिके रहे। इसी वजह से कोहली मौजूदा समय में एक साल में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने 30 सितंबर 2018 से 30 सितंबर 2019 तक एक साल में इंटरनेशनल मैचों में कुल 3293 गेंदे खेलीं।केन विलियमसन

इस लिस्ट में दूसरा नाम न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का है। कीवी कैप्टन ने पिछले 12 महीनों में काफी अच्छा क्रिेकट खेला। यही नहीं इस साल हुए वर्ल्डकप में विलियमसन ने अपनी टीम को फाइनल तक भी पहुंचाया। वो तो विलियमसन की किस्मत खराब रही वरना वह अपनी टीम को वर्ल्ड चैंपियन बना देते। खैर बल्लेबाजी में भी केन ने कई यादगार पारियां खेली। पिछले एक साल में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कुल 2791 गेंदे खेलीं।जो रूटइंग्लैंड के कप्तान जो रूट इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। हालांकि रूट और विलियमसन के बीच ज्यादा फासला नहीं है। रूट कीवी कप्तान से बस 27 गेंद पीछे रह गए। दाएं हाथ के बल्लेबाज रूट ने पिछले एक साल में इंटरनेशनल मैचों में कुल 2764 गेंदें खेली। बता दें रूट के लिए यह साल काफी यादगार रहेगा क्योंकि उनकी टीम इंग्लैंड पहली बार विश्व विजेता बनी थी।बाबर आजम

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाजों में शुमार हो चुके बाबर आजम अब अपना नाम दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों में शामिल कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में बाबर ने जिस तेजी से रन बनाए हैं। उन्होंने विराट कोहली के भी कई रिकाॅर्ड तोड़ दिए हैं। आजम का बल्ला भी पिछले एक साल में जमकर चला। आजम ने इंटरनेशनल मैचों में 30 सितंबर 2019 तक कुल 2741 गेंदे खेल ली हैं।उस्मान ख्वाजाइस लिस्ट में पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा हैं। बाएं हाथ के कंगारू बल्लेबाज ख्वाजा के लिए बीता साल कुछ खास नहीं रहा मगर उन्होंने इंटरनेशनल मैचों में 2716 गेंदें खेली हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari