ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले हार्दिक पांड्या को नया नाम मिल गया। लोग अब उन्‍हें 'कूंग-फू पांड्या' बुलाते हैं। उन्‍हें यह नाम दिया है पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने। आइए जानें अन्‍य भारतीय खिलाड़ियों को किन नामों से मिली पहचान...

हार्दिक पांड्या :
चेन्नई वनडे मैच में कमेंट्री कर रहे सहवाग ने हार्दिक को नया नाम दे दिया। हार्दिक को उन्होंने प्यार से कूंग फू पांड्या (कूंग फू पांडा) के नाम से बुलाया। दरअसल कुंग फू पांडा 2008 में बनी एक अमेरिकी एनिमेशन फिल्म है। इसमें जो पांडा है उसने इस फिल्म में कमाल का मार्शल आर्ट दिखाया है। अपनी इस कला के जरिए ये पांडा अपने दुश्मनों पर जीत हासिल कर लेता है। सहवाग ने भी हार्दिक को ये नाम भी शायद इसलिए दिया क्योंकि वो अपने फन में तो माहिर हैं ही और मौका पड़ने पर उन्होंने शानदार तरीके से अपने हुनर का इस्तेमाल करते हुए विरोधी खेमें में खलबली मचा दी।

रोहित शर्मा :
टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा बड़ी-बड़ी हिट मारने में माहिर हैं। इसीलिए लोग उन्हें 'हिटमैन' कहने लगे। आपको बता दें कि वनडे में सर्वाधिक व्यक्ितगत स्कोर रोहित शर्मा के नाम हैं। उन्होंने एक मैच में 264 रन बनाए थे।

महेंद्र सिंह धोनी :
पूर्व कप्तान धोनी के जीवन पर एक फिल्म आई थी। उसमें आपने सुना होगा कि एक बच्चा चिल्लाते हुए दौड़ता है कि 'माही' मार रहा है। जी हां वो माही आपके चहेते एमएस धोनी हैं। धोनी को प्यार से लोग माही कहते हैं।

सचिन तेंदुलकर :
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को लोग 'मास्टर ब्लॉस्टर' के नाम से पुकारते हैं।

अनिल कुंबले:
अनिल कुंबले को जंबो नाम से बुलाया जाता रहा है। इसका कारण यह था कि उनकी गेंदें पिच पर पड़कर बिल्कुल जंबो जेट की तरह तेजी और उछाल पकड़ती थीं। इसलिए ये जंबो बुलाए जानें लगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari