Virtual wedding in Lockdown 2.0: पूरे देश में कोरोना संकट के चलते किए गए लॉकडाउन के फिर से बढ़ने के कारण अब कुछ लोगों के लिए शादियां टालना मुश्किल हो गया है। तभी तो कुछ लोगों ने इंतजार छोड़कर निर्धारित डेट पर ही शादी कर लेने का फैसला कर लिया है। ऐसा ही एक मामला यूपी के हापुड़ से आया है। जहां एक पुलिस कांस्टेबल ने कोरोना लॉक डाउन के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ऐसी शादी की जिसमें दूल्‍हे के सामने ना दुल्‍हन थी ना बाराती फिर भी सारी परंपराओं के साथ शादी संपन्‍न की गई।


हापुड़, यूपी (एएनआई) Virtual wedding in Lockdown 2.0: देश और प्रदेश मे लगे कोरोना लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक पुलिस कांस्टेबल मोहसिन सैफी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही निकाह कर लिया। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान पूरे देश में कई जोड़ों ने वीडियो कॉल या कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही शादी की है, जो काफी चर्चित रही हैं। बता दें कि हापुड़ में रहने वाले मोहसिन सैफी के परिवार ने मार्च महीने में फैसला किया था कि उनकी शादी 11 अप्रैल को की जाएगी। लेकिन लॉकडाउन के कारण उस डेट को शादी नहीं हो सकी।

मां की दिली इच्‍छा को पूरा करने के लिए वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए की शादी

मोहसिन बताते हैं, समस्‍या यह थी कि मेरी मदर की तबीयत बहुत खराब है और वो मेरी शादी अपनी आंखों से देखना चाहती हैं। ऐसे में हमने फैसला किया कि अब शादी की डेट और आगे नहीं बढ़ाएंगे। इसके बाद यह शादी 19 अप्रैल को संपन्न हुई। उन्‍होंने आगे बताया कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जरूरी है कि हम सभी लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। इसीलिए मैंने भी लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना निकाह कर लिया है। उनके मुताबिक इस शादी में दूल्हे के साथ सिर्फ इमाम और दो गवाह ही मौजूद थे, जबकि दुल्हन समेत करीब 100 मेहमान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस शादी में शरीक हुए और निकाह सम्‍पन्‍न हुआ।

Posted By: Chandramohan Mishra