LUCKNOW: विवेकानंद पॉलीक्लीनिक में शनिवार क्0 मई को योग जागरुकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर सुबह क्0.फ्0 से क्ख् बजे तक सेमिनार हॉल में चलेगा। शिविर में स्वामी प्रज्ञानंद यौगिक मेडिटेशन टेक्नीक के बारे में जानकारी देंगे। उसके बाद एक माह तक योगा थेरेपी कैम्प का आयोजन क्ख् मई से क् जून तक हॉस्पिटल परिसर में किया जाएगा। हॉस्पिटल के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानंद ने बताया कि इस शिविर में मोटापा, गठिया, ब्लड प्रेशर, दमा, अनिद्रा, मानसिक तनाव, डिप्रेशन, कमर दर्द, डायबिटीज, हृदय रोग, माइग्रेन, महिलाओं व बच्चों से सम्बंधित विभिन्न बीमारियों का योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा सफल इलाज किया जाएगा। योग से इन पैशेंट्स को बहुत लाभ मिलेगा।

Posted By: Inextlive