वोडाफोन ने एक बार फिर तमाम टेलिकाम कंपनियों को जोर का झटका धीरे से दे दिया है। कंपनी ने कहा है कि वो अपने यूजर्स को पहले की कीमत में 4 गुना 4जी डाटा देने का शानदार ऑफर प्रस्‍तुत किया है।

वोडाफोन का सुपर एलान
तमाम टेलिकॉम कंपनियों को हैरान करते हुए वोडाफोन ने एक धमाकेदार ऑफर लॉन्च किया है। देश की ऐसी कंपनियों के प्राइस वार बीच दूसरे नंबर की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया ने 4जी यूजर्स के लिए अपनी पुरानी कीमत पर ही चार गुना तक ज्यादा डाटा देने का नया प्लान लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक, यह प्लान सभी सर्किल्स में उपलब्ध होगा। हालाकि राज्यों के मुताबिक प्लान की कीमत में अंतर हो सकता है।
डिजिटल भुगतान में आ रही प्रॉब्लम, तो यहां कॉल कर मांगे सॉल्यूशन

दो प्लान सामने आये हैं
कंपनी ने इस बारे में दो प्लान प्रस्तुत किए हैं। इसमें पहला प्लान ढाईसौ रुपये का है, जिसमें पहले 1जीबी 4जी डाटा दिया जाता था। नयी योजना के तहत अब ग्राहक इसी कीमत में 4जीबी 4जी डाटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसी तरह दूसरा प्लान जो नौ सौ निन्यावे रुपये का है, जिसमें पहले 10जीबी 4जी डाटा दिया जाता था। इस प्लान में अब कंज्यूमर इसी कीमत में 22जीबी 4जी डाटा का इस्तेमाल कर सकेगा।
2 लाख रुपये से ज्यादा की खरीददारी में आप ऐसे आ जाएंगे IT के निशाने पर...

कुछ और प्लान भी हैं
साथ ही कंपनी ने कुछ नए डाटा प्लान्स भी सामने रखे हैं। इनमें डेढ़ सौ रुपये के रिचार्ज पर 1जीबी, साढ़े तीन सौ रुपये में 6जीबी और साढ़े चार सौ रुपये में 9जीबी, 4जी डाटा मिलेगा। वोडाफोन इंडिया के चीफ फाइनेंस ऑफीसर संदीप कटारिया ने बताया कि कंपनी ने इस नेटवर्क को सुपरनेट बनाने में एक बड़ी राशि इन्वेस्ट की है। इससे पहले वोडाफोन ने यूजर्स के लिए एक सुपर ऑवर प्लान भी पेश किया था। जिसमें यूजर को सोलह रुपये में एक घंटे के लिए अनलिमिटेड 4जी और 3जी डाटा दिया जा रहा है। ये प्लान देश के लगभग सभी राज्यों में उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी केवल सात रुपये में केवल वोडाफोन के नेटवर्क पर  अनलिमिटेड लोकल वॉयस कॉल्स का भी प्लान दे रही है।
इस साल के हिट बिजनेस आइडिया

 

 

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Molly Seth