GORAKHPUR : इलेक्शन का खुमार सिटी पर पूरी तरह से हावी हो चुका है। इलेक्शन में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए इलेक्शन कमीशन के साथ एडमिनिस्ट्रेशन ने भी एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है। रेग्युलर वोटर अवेयरनेस प्रोग्राम चल रहे हैं। वोटर अवेयरनेस की सीरीज में संडे को यूनिक मेथड यूज किया गया। डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के फाइन आ‌र्ट्स के स्टूडेंट्स ने सैंड आर्ट के थ्रू वोटर्स को अवयेर करने की कोशिश की। एचओडी डॉ। भारत भूषण के डायरेक्शन में स्टूडेंट्स ने राप्ती नदी के किनारे क्8 बाई ख्भ् बाई भ् फुट की सैंड आर्ट बनाई। इसमें आर्टिस्ट्स ने सैंड से इंडिया का नक्शा बनाया जिसके बीच में तिरंगा और साथ ही मशाल भी बनी थी। इसके साथ ही हाथ और उसपर लगा स्याही का निशान लोगों को वोटिंग की याद दिलाने के लिए काफी था।

Posted By: Inextlive