-को-ऑपरेटिव कॉलेज में जिला प्रशासन ने आयोजित किया कार्यक्रम

-मतदाता जागरुकता को ले आयोजित प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित

JAMSHEDPUR: जिला प्रशासन के सौजन्य से राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कॉलेज स्तरीय मुख्य कार्यक्रम को-ऑपरेटिव कॉलेज में सोमवार को आयोजित किया गया। उद्घाटन एसडीओ सूरज कुमार व एडीसी सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से किया। एडीसी सुनील कुमार ने कहा कि यह बड़ी विडंबना है कि आज भी देश के ब्0 प्रतिशत लोग मतदान को लेकर जागरूक नहीं हैं। इन लोगों को जागरुक करना अति आवश्यक है ताकि देश में एक स्वच्छ समाज का निर्माण हो सके। अच्छे जनप्रतिनिधि चुन कर आयें और सभी मिलकर देश के हित में काम करें। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता को लेकर करीम सिटी के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक का भी मंच किया। कार्यक्रम के दौरान मतदाता दिवस को लेकर एबीएम व करीम सिटी कॉलेज में विविधता हमारी राष्ट्र की शक्ति व जाति धर्म से ऊपर उठकर मतदान विषय पर आयोजित निबंध, भाषण, वाद-विवाद, क्विज तथा ड्रामा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। उपस्थित छात्रों को मतदान का संकल्प भी दिलवाया गया।

---------------------

ये रहे विजेता : करीम सिटी कॉलेज साकची : साक्षी सिंह, जया उपाध्याय, अमित कुमार, मोमिता दत्ता, सुमन सिन्हा, अनमोल, विधान, नैसीद इमाम, प्राची प्रिया, विश्वेश्वर सिंह, लोकेश कुमार, मोमिता दत्ता, काजल वर्मा, निशा कुमारी, विशाखा कुमारी, रजिया तनवीर, कौश्तव कुमार सरकार, वर्षा श्रीवास्तव, मौशिल खान, एकता कुमारी, भूया सैफ, अमन नाज, किरण चौधरी। एबीएम कॉलेज गोलमुरी : आशीष पाल, विशु लोहरा, संजी एन, प्रीति कुमारी, विकास कुमार, अभिषेक गोस्वामी, काजल कुमार, आकाश पासवान, मंटु कुमार शाह, विनू सिंह कुंकल, काजल शर्मा, पूजा तिवारी, सोनम कुमारी, कौशिक ओझा, निधि कुमारी, प्रिया कुमारी, आकृति झा, आरती, शिल्पी पल्लवी, शर्मिला चटर्जी, ¨रकू कुमारी।

--------------------

ग्रेजुएट के विजेता भी सम्मानित

जमशेदपुर : ग्रेजुएट कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की प्राचार्या डा.उषा शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर की। राजनीतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा। वीणा प्रियदर्शी ने छात्राओं के बीच विषय प्रवेश करवाया। राजनीतिक विज्ञान की असिस्टेंट प्रो। डा। सरिता तिवारी ने छात्राओं को शपथ दिलायी। कार्यक्रम में निबंध, वाद-विवाद एवं पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की शिक्षिकाएं डा। नलिनी प्रभात, डा। रागिनी भूषण, डा। सतरुपा श्रीवास्तव, डा। रमा सुब्रमण्यम व प्रो। बेला सागर उपस्थित थीं।

-----------------

सेंट मेरीज में मतदाता दिवस

जमशेदपुर : लोकतंत्र के सबसे बडे़ त्योहार गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले सोमवार को मतदाता दिवस का आयोजन सेंट मेरीज ¨हदी हाई स्कूल बिष्टुपुर में आयोजित किया गया। इसमें बच्चों को मतदान का प्रतिज्ञा पत्र पढ़ाया गया। साथ ही भाषण एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में अलका कुमारी , शालिनी कुमारी, स्वाती कुमारी व गणेश शर्मा, चित्रांकन प्रतियोगिता में मंपी गोप, सुरभी घोष, के। लक्ष्मण व संजय कुमार को क्रमश : प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

Posted By: Inextlive