कौन कहता है कि पहाड़ों और समुद्र का मेल नहीं हो सकता। और कौन कहता है कि जब आपका मन स्‍कींग और स्‍वीमिंग दोनों के मजे लेने का हो तो आपको एक विकल्‍प ही चुनना पड़ेगा। हम आपको बता रहे हैं पांच ऐसे डेस्‍टिनेशन जहां आपकी दोनों ख्‍वाहिशें पूरी हो सकती हैं।

The Alpes-Maritimes, France
जब आप समुद्र के किनारे सन बाथ से अपनी बॉडी जी भर के टैन कर लें और फिर दिल चाहे कि कुछ ठंडक मिल जाती और आप स्कींग का मजा ले लेते, तो फ्रांस के इस डेस्टिनेशन पर बस आधे घंटे की ड्राइव ले कर आप पहुंच सकते हैं जहो आप को बर्फीले पहाड़ों पर स्कींग करने का भरपूर मजा मिल सकता है। यहां मौजूद रिजॉर्टस में आपको स्कींग के सारे समान के साथ्ज्ञ 700 किलोमीटर में फैले पहाड़ी इलाके में स्कींग का मजा भी मिल जायेगा।
Oukaimeden, Morocco
अगर मोरक्को अपने समुद्र के किनारे सन शाइन के लिए फेमस है तो इस सी बीच से महज 80 किलामीटर की दूरी पर बेहतरीन स्की रिजॉर्ट के लिए भी जाना जाता है। एटलास पर्वत श्रंखलाओं पर मौजूद ये रिजॉर्ट और स्कींग ग्राउंड अफ्रीका का हाईएस्ट डेस्टिनेशन है। ये करीब 300 हेक्टेअर्स का स्कींग एरिया कवर करता है।
Ben Lomond, Tasmania, Australia
कंगारुओं की इस धरती पर आपका मन चाहे तो तस्मानिया की करीब 1572 मीटर ऊंची पहाड़ियों पर बने दो शानदार स्की रिजॉर्ट में जा कर स्कींग का मजा लें। या फिर आप बेन लोमोंड आ जाएं और समुद्र में तैरने का मजा लें। बस ये ध्यान रखें कि स्कींग का मजा आप बस जुलाई से लेकर सितंबर तक ही ले सकते हैं जब दक्षिणी हैंपशायर में सर्दियों का मौसम होता है।

Mzaar, Lebanon
अगर लेबनान पहुंच गये हैं तो आराम से अपने दोस्त से शर्त लगा लीजिए कि आप उसे सुबह स्कींग करायेंगे और दोपहर में स्विमिंग का मजा भी करायेंगे, क्योंकि ये शर्त आप जीतने वाले हैं। राजधानी बेरूत से महज एक घंटे की ड्राइव लेकर आप मेजार स्कींग रिजॉर्ट पहुंच सकते हैं। जहां आप 80 किलोमीटर स्की ट्रैक्स पर 42 स्लोप्स का मजा जी भर के ले सकते हैं। उसके बाद वापस बेरूत आकर तैरने का मजा भी लीजिए।
Sugarloaf, Maine, USA
Sugarloaf का स्की रिजॉर्ट एटलांटिक सागर से काफी पास है और पोर्टलैंड से महज ढाई घंटे की ड्राइव ले कर आप यहां पहुंच सकते हैं और अगले दिन स्वीमिंग का मजा भी ले सकते हैं।

inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Molly Seth