भारत बनाम पाकिस्तान मैच तो खत्म हो चुका है मगर इससे जुड़े विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे। इस मैच के दौरान मैदान में पाक क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान ने नमाज पढ़ी थी जिसे देख वकार यूनूस खुशी में आपत्तिजनक बोल गए थे। हालांकि अब वकार ने माफी मांगी है।

नई दिल्ली (एएनआई)। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने बुधवार को अपनी 'नमाज' टिप्पणी के लिए माफी मांगी। वकार के इस कमेंट के चलते दुनिया भर के खेल फैंस निराश थे, खासतौर से भारतीय प्रशंसकों को वकार की बातें काफी चुभ रही थी। हालांकि वकार को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने सोशल मीडिया पर सबके सामने माफी मांगी। यूनिस ने ट्वीट किया, "मैंने जोश-जोश में कुछ ऐसा कहा जो मुझे नहीं कहना चाहिए था। इससे कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची। मैं इसके लिए क्षमा चाहता हूं, मेरा बिल्कुल भी ऐसा इरादा नहीं था, यह एक वास्तविक गलती थी। खेल लोगों को धर्म, जाति, रंग, या की परवाह किए बिना एकजुट करता है। क्षमा मांगता हूं। "

In the heat of the moment, I said something which I did not mean which has hurt the sentiments of many. I apologise for this, this was not intended at all, genuine mistake. Sports unites people regardless of race, colour or religion. #apologies 🙏🏻

— Waqar Younis (@waqyounis99) October 26, 2021

पाक खिलाड़ी के नमाज पढ़ने पर खुश थे वकार
रविवार को ICC T20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के खेल में ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान मोहम्मद रिजवान ने मैदान पर ही नमाज पढ़ी थी। रिजवान को नमाज अदा करने पर यूनिस काफी खुश नजर आए और उन्होंने कुछ आपत्तिजनक बोल दिया। वकार की यह बात पूर्व क्रिकेटरों के साथ-साथ पाकिस्तान के प्रशंसकों को भी अच्छी नहीं लगी। वकार ने एआरवाई न्यूज पर कहा था, "जिस तरह से बाबर और रिजवान ने बल्लेबाजी की, स्ट्राइक-रोटेशन, उनके चेहरों पर नजारा, वह अद्भुत था। सबसे अच्छी बात, रिजवान ने जो किया, माशाल्ला, उसने हिंदुओं से घिरी जमीन पर नमाज अदा की, वह वास्तव में कुछ था मेरे लिए बहुत खास है।"

मांगनी पड़ी माफी
पूर्व भारतीय क्रिकेट आकाश चोपड़ा वकार की टिप्पणी से प्रभावित नहीं थे, "एट तू, वकार!" चोपड़ा ने ट्वीट किया। यही नहीं मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी टि्वटर पर वकार को जमकर लताड़ा। मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 10 विकेट से हरा दिया। यह पहला मौका था जब भारत ने कोई टी20 मैच दस विकेट से गंवाया हो।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari