बेशक न्यूयॉर्क में भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर के दीवानों की तादाद काफी ज्यादा है पर क्रिकेट सितारों से भरी क्रिकेट ऑल स्टार्स सीरीज में तेंदुलकर की टीम सचिंस ब्लास्टर्स को इस T20 सीरीज के पहले मुकाबले में शेन वार्न की वार्न वॉरियर्स के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

न्यूयॉर्क में हुए पहले मुकाबले में जीते वार्न के वॉरियर्स  
शनिवार को न्यू यॉर्क के बेसबाल स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट मैच को देखने पहुंचे अधिकांश एशियाई दर्शकों में तेंडुलकर को चाहने वालों की संख्या सबसे अधिक थी, लेकिन वॉरियर्स की छह विकेट की जीत के दौरान वार्न का पुराना जादू देखने को मिला। वॉरियर्स की टीम 141 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए रिकी पोंटिंग (नाबाद 48) और कुमार संगकारा (41) के बीच तीसरे विकेट की 80 रन की साझेदारी की मदद से 16 गेंद शेष रहते जीत दर्ज करने में सफल रही। शेन वार्न ने 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जिसमें तेंडुलकर और वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का विकेट भी शामिल रहा। ब्लास्टर्स की ओर से वीरेंद्र सहवाग ने सीरीज का पहला अर्धशतक सिर्फ 20 गेंद में जड़ा। वह 22 गेंद में 55 रन बनाकर आउट हुए।

टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने आए वॉरियर्स
वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद तेंडुलकर और सहवाग जब पारी की शुरूआत करने उतरे तो पूरा स्टेडियम "सचिन, सचिन" और "वीरू, वीरू" के नारों से गूंज गया। जब तक ये दोनों बल्लेबाज क्रीज पर रहे तब तक यही नजारा रहा। दोनों ने सिर्फ आठ ओवर में 85 रन जोड़कर ब्लास्टर्स को शानदार शुरुआत दिलाई। ब्लास्टर्स के अन्य स्टार खिलाड़ी हालांकि इस अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे और टीम आठ विकेट पर 140 रन ही बना सकी। इसके जवाब में वॉरियर्स ने पोंटिंग और संगकारा की पारियों की मदद से 17.2 ओवर में चार विकेट पर 141 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। कुल मिलाकर अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के तेंदुलकर और वार्न के प्रयास ने पहले ही मौके पर अच्छा काम किया। अगला मैच अब 11 नवंबर को ह्यूस्टन में खेला जाएगा और इसी दिन भारत में दिवाली भी मनाई जाएगी। तेंदुलकर ने कहा कि ह्यूस्टन के पास त्योहार के दिन जश्न मनाने का बड़ा कारण है।

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth