भारत के दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज वसीफ जाफर ने शनिवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। 42 साल के जाफर ने भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच 2008 में खेला था मगर फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट में वह लगातार रन बनाते गए।

कानपुर। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और घरेलू दिग्गज वसीम जाफर ने खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है। 260 प्रथम श्रेणी खेलों के अनुभवी, जाफर ने भारत के लिए 31 टेस्ट मैच और 2 एकदिवसीय मैच खेले। मुंबई से शुरुआत करने के बाद, सलामी बल्लेबाज 2015-16 सत्र से पहले विदर्भ चले गए और इस टीम के लिए खूब रन बनाए। आईएएनएस को खबर की पुष्टि करते हुए, जाफर ने कहा: "हां, मैंने संन्यास का फैसला लिया है।" हालांकि क्रिकेटा को अलविदा कहते हुए जाफर ने अपने परिवार, दोस्तों और भगवान को शुक्रिया अदा किया। जाफर कहते हैं, 'सबसे पहले, मैं अल्लाह को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिसने मुझे इस खूबसूरत खेल को खेलने की प्रतिभा दी। मैं अपने परिवार को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। मेरे माता-पिता और भाइयों ने मुझे खेल को एक पेशे के रूप में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया और मेरी पत्नी, जिन्होंने हमारे बच्चों और मेरे लिए इंग्लैंड को छोड़ दिया।'

12 साल पहले खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच

वसीफ जाफर कितने प्रतिभाशाली हैं यह सभी जानते हैं। मगर उन्हें भारतीय टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले। जाफर के नाम 31 टेस्ट मैचों में 34.10 की औसत से 1944 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक निकले। जाफर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2008 में खेला था, यह उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच भी था। क्योंकि वनडे उन्हें सिर्फ दो खेलने को मिले और आखिरी वनडे 2006 में खेला था।

After 25 years of playing professional cricket, time has come to say goodbye. Thank you @BCCI @MumbaiCricAssoc, VCA, my teammates, media and fans. This is my official statement. pic.twitter.com/xP3wL4u70s

— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) March 7, 2020फर्स्ट-क्लॉस क्रिकेट में बनाए 19 हजार रन

जाफर का फर्स्ट-क्लॉस करियर बहुत शानदार है। वसीम जाफर ने फर्स्ट क्लास करियर में 19 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। जाफर ने फर्स्ट क्लास करियर में 260 मैचों की 421 इनिंग्स में 50.67 की एवरेज से 19410 रन बनाए। इस क्रिकेटर ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 91 फिफ्टी और 57 सेन्चुरी भी लगाई है। उनका ओवरऑल बेस्ट स्कोर 314 रन है।

150 रणजी मैच खेलने वाले पहले भारतीय

अनुभवी सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर भारतीय क्रिकेट में 150 रणजी मैचों में हिस्सा लेने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं। महाराष्ट्र के इस 42 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल दिसंबर में आंध्र प्रदेश के खिलाफ अपने मैच यह उपलब्धि हासिल की थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari