कुत्‍तों के लिए एक कहावत तो हर किसी ने सुनी होगा। वह है कि 'हर कुत्‍ते का एक दिन आता है'। ये बिल्‍कुल सही है। बॉलीवुड में भी ऐसा समय आता है जो पूरी तरह से उनका होता है। कहने का मतलब ये है कि बड़े पर्दे पर कई ऐसी फिल्‍में आ चुकी हैं जो या तो पूरी तरह से इन्‍हीं पर आधारित होती हैं या फिर उनमें इनका अहम रोल होता है। दर्शकों ने भी इनके अहम किरदार वाली इन फिल्‍मों को हाथों-हाथ लिया। आइए गौर करें बॉलीवुड की ऐसी ही कुछ फिल्‍मों पर जिनमें कुत्‍ते ने निभाया जबरदस्‍त रोल।


2 . तेरी मेहेरबानियां : डायरेक्टर विजय रेड्डी की ये फिल्म बेहद जबरदस्त थी। फिल्म में लक्ष्मीकांत प्यारे लाल का बेहतरीन संगीत था। पूरी फिल्म इसके हीरो जैकी श्रॉफ और उसके कुत्ते मोती के इर्द-गिर्द ही घूमती है। फिल्म में एक लड़ाई के बाद जैकी बुरी तरह से घायल हो जाते हैं। उसके बाद उनका कुत्ता मोती ही उनका पूरा ख्याल रखता है और फिर से उनको उनके पैरों पर खड़े करने में पूरी मदद करता है।4 . इज्जत :


जैकी श्रॉफ और संगीता बिजलानी स्टारिंग 1991 में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर मूवी है 'इज्जत'। फिल्म का पूरा प्लॉट जैकी श्रॉफ के इर्द गिर्द घूमता है। इन्होंने फिल्म में एक कॉप की भूमिका निभाई है। एक दिन पॉलिटीशयन का कोई बेटा इनकी बहन का रेप कर देता है। उसके बाद इनका कुत्ता ब्राउनी और ये, दोनों लोग मिलकर दुष्कर्मी और विलेन से बदला लेते हैं।  6 . यार गद्दार :

बॉलीवुड फिल्म निर्देशक उमेश मेहरा का एक्शन थ्रिलर रिवेंज ड्रामा है फिल्म 'यार गद्दार'। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, सैफ अली खान, सोमी अली, अमृत पाल, जॉनी लीवर और हिमानी शिवपुरी ने अहम भूमिका निभाई। इस फिल्म में भी कुत्ते ने जबरदस्त भूमिका निभाई।  8 . चिल्लर पार्टी : नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म है 'चिल्लर पार्टी'। ये फिल्म एक सोसायटी के बच्चों के ग्रुप और उनके जीवन के बारे में बताती है। इसमें सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म में इंसानों और कुत्तों के बीच के अटूट बंधन वाले रिश्तों को दिखाया गया है।10 . एंटरटेनमेंट : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'एंटरटेनमेंट' तो आपको याद ही होगी। ये पूरी फिल्म कुत्ते के ही इर्द-गिर्द घूमती है। सिर्फ यही नहीं, इस फिल्म का तो नाम भी इस कुत्ते के नाम पर ही रखा गया। जी हां, फिल्म में इस कुत्ते का नाम 'एंटरटेनमेंट' ही रखा गया।Bollywood Newsinextlive fromBollywood News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma