- जीवनी मंडी वाटरवकर्स से 135 तो सिकंदरा से 216 एमएलडी सप्लाई का दावा

आगरा। लॉकडाउन को 10 दिन हो चुके हैं। इन 10 दिनों में शहर में पानी की खपत में इजाफा हुआ है। ऐसा जलकल के अफसरों का कहना है। शहर को इस समय 470 एमएलडी पानी की हर रोज जरूरत है। ऐसे में उन्हें 356 एमएलडी पानी मुहैया कराए जाने का दावा जलकल के अफसर कर रहे हैं। अफसरों का मानना है कि कोरोनावायरस के चलते लोगों में हाथ धोने की आदत बनी है। ऐसे में हर व्यक्ति सामान्य रूप में जितना पानी खर्च करता था, मौजूदा समय में उससे ज्यादा खर्च कर रहा है।

इन स्थानों पर टैंकर्स से हो रही सप्लाई

हर रोज जलकल के कंट्रोल रूम में लोगों के पेयजल की मांग को लेकर फोन आ रहे हैं। शुक्रवार को कंट्रोल रूम में कई स्थानों से वाटर सप्लाई की मांग की गई। विभाग ने 33 टैंकर भिजवाए। बता दें, शहर में 27 वार्डों में पेयजल आपूíत की व्यवस्था नहीं है। 18 वार्डों में ही समुचित पानी की व्यवस्था है। 55 वार्ड ऐसे हैं, जिनमें कहीं-कहीं पर पाइपलाइन है। इसके लिए जल निगम ने 1.40 अरब का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। हालांकि अभी काम शुरू नहीं हो पाया है।

जोन प्रथम हरीपर्वत

यहां है अभी भी पानी की किल्लत

बघेल बस्ती, सैनिक नगर, राधा नगर, माता की गली नारायच, बीना पुरम, मंडी समिति, कोठी मीना बाजार, काला महल, सती नगर, एत्मादद्दौला आदि स्थानों पर टैंकरों से आपूíत की जा रही है। शुक्रवार को भी 33 टैंकर भेजे गए। बता दें कि अभी कुछ इलाकों में पाइपलाइन न होने के कारण कनेक्शन का काम भी पूरा नहीं हो सका है। इसमें घटवासन, ट्रांसयमुना, छत्ता जोन, हरीपर्वत, माईथान और कोतवाली में 82748 आवासों में 10 हजार कनेक्शन, स्वामी बाग, दयालबाग, खंदारी, सिकंदरा, वार्ड 20 फ्रीगंज, घटिया आजम खां, बेलनगंज, नूरी दरवाजा, अलबतिया, प्रकाश नगर यमुना पार आदि क्षेत्रों में कनेक्शन किए जाने थे, लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं है।

फैक्ट फाइल

100

वार्ड

- 20

लाख शहर की आबादी

-470

एमएलडी पानी की जरूरत शहर को रोजाना

356

एमएलडी मौजूदा समय में पानी की सप्लाई

135

एमएलडी पानी की आपूíत जीवनी मंडी वाटर वकर्स से

216

एमएलडी पानी की सप्लाई सिकंदरा वाटरवकर्स से

- 13

वर्ष बाद आगरा को मिला गंगाजल

- 130

किमी। पाइपलाइन डालकर 150 क्यूसेक गंगाजल लाया गया

यहां करें पेयजल आपूíत के लिए फोन

अनूप सूद, अवर अभियंता: 8192095734

विनीत चौधरी, अवर अभियंता: 8192095732

प्रदीप मौर्य, अवर अभियंता: 8192095730

जोन द्वितीय: लोहामंडी

शशिकांत चौबे, अधिशासी अभियंता: 81920 95214

रंजीत सिंह, अवर अभियंता: 81920 95735

नरेन्द्र सिंह, अवर अभियंता: 8192095733

जोन तृतीय रकाबगंज

संतराम अहिरवार, अधिशासी अभियंता: 8192095202

शिवराज वर्मा, सहा। अभियंता: 8192095211

हेडक्वार्टर

अनवर ख्वाजा, सचिव जलकल 8192095302

Posted By: Inextlive