वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से पहाड़ी राज्यों में हल्की बारिश या बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। अगले दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना है।


कानपुर। कश्मीर और उसके आसपड़ोस में समुद्र तल से 3.6 किमी ऊपर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते चक्रवात का निर्मण हो रहा है। भारतीय मौसम ने अपने पूर्वानुमानों में बताया कि विभाग संभावित चक्रवात के असर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अगले दो दिनों में कहीं-कहीं बारिश होने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि 20 फरवरी को पश्चिमी हिलालयी क्षेत्र और उससे लगे मैदानी इलाकों में मौसम प्रभावित रहेगा। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। राजस्थान को छोड़कर पश्चिमोत्तर भारत के इलाकों में आंधी-पानी के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इन इलाकों में 20 और 21 फरवरी को 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है।

न्यूनतम तापमान में होगी बढ़ोतरी

मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पश्चिमोत्तर और पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में अगले दो दिनों के बीच न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढऩे के आसार हैं। मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिनों में पूर्वी भारत के न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। मध्य भारत के इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान तापमान धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री तक बढ़ेगा। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में कई स्थानों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है। पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी पड़ सकती है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh