पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान कम होने से ठंड बढ़ेगी। पूर्वोत्तर भारत में घना कोहरा रहेगा जबकि दक्षिण भारत में कहीं-कहीं आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होगी।


कानपुर। ईरान और आसपास के इलाके में समुद्रतल से 7.6 किमी ऊपर चक्रवात के रूप में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उभर रहा है। इसकी वजह से आसपास के क्षेत्र प्रभावित होंगे। भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि अगले दो से तीन दिनों में पूर्वी भारत में ठंड बढ़ेगी। यहां आसपास के इलाकों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है। वहीं पूर्वोत्तर भारत और ओडिशा के तटीय इलाकों में कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ इलाकों में सामान्य से ज्यादा घना रहेगा।पूर्वोत्तर में घना कोहरा, दक्षिण में आंधी-तूफान के साथ बारिश
पूर्वोत्तर के राज्यों में दक्षिणी असम और मेघालय में कोहरा छाया रहेगा। भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि इन राज्यों के कुछ इलाके घने कोहरे में ढके रहेंगे। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, आंध्र प्रदेश, यनम, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, करईकल और रायलसीमा के कुछ इलाकों में आंधी-पानी और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की आशंका है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और करईकल में भारी बारिश हो सकती है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh