महाराष्ट्र में अगले 24 तक भारी बारिश से हालात बिगड़ सकते हैं। जानें अन्य राज्यों का हाल...


कानपुर। महाराष्ट्र में अगले दो से तीन दिनों तक भारी बारिश होने के आसार बने हैं। इस बारिश का कारण एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवाती परिचलन) की दक्षिण गुजरात तट पर उपस्थिति है। इसके अलावा साइक्लोनिक सर्कुलेशन ओडिशा और आसपास के क्षेत्रों पर भी स्थित है। कुछ जगहों भारी बारिश की संभावना भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) मुताबिक आज छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय कर्नाटक और कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ और गैंगेटिक पश्चिम बंगाल में कुछ जगहों भारी बारिश की संभावना है। इन राज्यों में भारी बारिश के आसार
गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, केरल, माहे और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी मूसलाधार बारिश की आशंका है। बिहार, झारखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में माैसम मिला जुला रहेगा। कुछ जगहों पर गरज संग बारिश के आसार हैं।

Posted By: Shweta Mishra