- कई एरिया में गिर सकता है ओला, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

- आम और लीची पर पड़ेगा इस बारिश का प्रभाव

PATNA: आने वाले तीन दिनों में मौसम अपने पूरे शबाब पर दिखेगा, मौसम विभाग ने भी तीन दिन की बारिश और ओले को लेकर अपनी ओर से अलर्ट और फोर कास्ट कर दिया है। तेज हवा के साथ होने वाली बारिश का प्रभाव आम और लीची पर पड़ेगा। एक वीक पहले हुए तेज बारिश और हवा की वजह से आम और लीची के मंजर और छोटे फल टूट गए थे। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद अब इन फलों को बचाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि तेज हवा और बारिश से बचा पाना इतना आसान नहीं होगा। वहीं, इस बारिश से पटनाइट्स को भी बचने की जरूरत है। अगर अधिक समय तक भींगे रह गए तो फिर मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।

तीन दिन की बारिश, गर्मी से दिलाएगी राहत

मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर ध्यान दें, तो आने वाले तीन दिनों में लगातार बारिश और हवा चलने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अगले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज ठंडा रहेगा। पटनाइट्स को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के डायरेक्टर एके सेन की माने तो क्भ् अप्रैल से क्7 अप्रैल तक बारिश और तेज हवाओं का चांस बन रहा है। ऐसे में वेदर क्7 अप्रैल के बाद भी एटमॉसफेयर पूरी तरह से क्लाउडी रहेगा। इन तीन दिनों की बारिश में बीमारी से बचने के लिए अधिक से अधिक लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है।

वेदर का हाल

डेट - मिनीमम - मैक्सिमम - वेटर फोरकास्ट

क्भ् अप्रैल - ख्ख्.0 - फ्फ्.0 - तेज हवा और बारिश, क्लाउडी बादल

क्म् अप्रैल - ख्ख्.0 - फ्ख्.0 - तेज हवा और बारिश, क्लाउडी बादल

क्7 अप्रैल - ख्ख्.0 - फ्ख्.0 - तेज हवा और बारिश, क्लाउडी बादल

क्8 अप्रैल - ख्ख्.0 - फ्ब्.0 - पार्शियल क्लाउड

क्9 अप्रैल - ख्ख्.0 - फ्ब्.0 - पार्शियल क्लाउड

ख्0 अप्रैल - ख्फ्.0 - फ्भ्.0 - क्लियर स्काई

Posted By: Inextlive