Weather Update : देशभर के विभिन्न इलाकों में अगले तीन दिन में भारी बारिश की आशंका है। यूपी-दिल्ली में भी बादल छाए रहने के साथ कुछ इलाके बारिश की चपेट में रहेंगे। माैसम ने 25 जुलाई तक देशभर के विभिन्न इलाकों में बारिश की संभावना जतायी है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। Weather Update : देश में इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक माैसम का मिजाज काफी बदला है। उत्तर भारत में इन दिनों कहीं भारी बारिश तो कहीं पर लोग गर्मी व उमस से परेशान हैं। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से दो डिग्री कम है। मौसम विज्ञानियों ने दिन के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। इससे लोगों को गर्मी व उमस से थोड़ी राहत मिल सकती है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री से ऊपर


वहीं अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान 33 डिग्री से ऊपर और 38 डिग्री से नीचे और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री से कम लेकिन 25 डिग्री से ऊपर रहने की संभावना है। इस बीच, मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान मध्य महाराष्ट्र और गुजरात राज्य के कोंकण, घाट क्षेत्रों में अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। वहीं पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के शेष हिस्सों में अगले 4-5 दिनों के दौरान हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है।

यहां भारी से बहुत भारी बारिश के आसारआईएमडी द्वारा जारी मौसम बुलेटिन में कहा गया है कि मध्य भारत में अगले पांच दिनों के दौरान क्षेत्र में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की उम्मीद है। अगले तीन दिनों के दौरान पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम और कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों और गुजरात राज्य में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है, उसके बाद इसमें कमी आएगी। वहीं अगले दो दिनों के दौरान मुंबई में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं।

Posted By: Shweta Mishra