Weather Update Today : यूपी-दिल्ली में भारी बारिश की आशंका, इन राज्यों में भी बदला रहेगा माैसम
नई दिल्ली (आईएएनएस)। Weather Update Today : पहाड़ों से लेकर मैदान तक इन दिनों अधिकांश इलाके भारी बारिश की चपेट में हैं। यूपी-दिल्ली में आज भी बादल छाए हैं। कुछ इलाकों में बारिश भी हो रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है। इसके अलावा अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जो गुरुवार की तुलना में दो डिग्री अधिक है। मौसम विशेषज्ञ ने दिल्ली-एनसीआर में आमतौर पर बादल छाए रहने और बारिश की भविष्यवाणी की है। भारी बारिश का अनुमान
अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर और 37 डिग्री सेल्सियस से नीचे और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से नीचे और 24 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने का अनुमान है। आईएमडी ने आने वाले दिनों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश का अनुमान जताया है। इस दाैरान हवा की रफ्तार भी तेज हो सकती है। आईएमडी ने एक ट्वीट में कहा कि दिल्ली-एनसीआर के अलावा, सौराष्ट्र और कच्छ, दक्षिण गुजरात क्षेत्र और उत्तरी कोंकण, उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और कई अन्य राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
इन राज्याें में भी बारिश माैसम विभाग ने ट्वीट में यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश के आसपास के क्षेत्र, उत्तरी आंतरिक ओडिशा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, उत्तरी हरियाणा और जम्मू और कश्मीर में भी बारिश होने के आसार बने हैं। इसके अलावा बिहार में भी अगले कुछ घंटों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं।