Weather Update Today : यूपी द‍िल्‍ली पंजाब समेत देश के कई राज्‍यों में अगले 24 घंटों के दौरान कहीं हल्‍की तो कहीं भारी से बहुत भारी बारिश के आसार है। तमिलनाडु केरल पुडुचेरी कराईकल और माहे के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम व‍िभाग ने अन्‍य राज्‍यों के ल‍िए भी अलर्ट जारी क‍िया है।


कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। Weather Update Today : भारत में एक बार फिर पहाड़ से लेकर मैदान तक का मौसम बदल गया है। भारी बारिश व बर्फबारी की वजह से मौसम में ठंड का अहसास होने लगा है। इस संबंध में भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि देश के कई हिस्सों में मौसम में यह बदलाव वेस्‍टर्न डिस्‍टरबेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ के कारण है। मौसम विभाग ने 19 अक्टूबर (गुरुवार) तक देश के कई हिस्सों में बारिश और तूफान की भविष्यवाणी की है। आज 17 अक्टूबर को भी जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, दिल्‍ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में कहीं हल्‍की तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की आशंका


इसके साथ ही इन राज्‍यों में अलग-अलग हिस्सों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे तक उत्‍तर भारत में इसी तरह की मौसम की स्थिति बने रहने की उम्मीद है। बतादें कि इन राज्‍यों में कल सोमवार को भी तमाम इलाके बारिश की चपेट में रहे। वहीं अन्‍य राज्‍यों की बात करें तो अभी बारिश की वजह से हालात गंभीर रहने की आशंका है।

अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के आसार मध्‍य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, कराईकल और माहे में 18 अक्टूबर तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इन राज्‍यों में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, गरज के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। वहीं 18 अक्टूबर व 19 अक्टूबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में अधिकांश स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।

Posted By: Shweta Mishra