What would be better than the bride and groom tying their nuptial knot in the cool breeze along sea shore or at a grand palace with family and friends all celebrating the moment together...


कुछ खास मेहमान, खूबसूरत डेस्टिनेशन और शादी अंदाज, किसी भी शादी को स्पेशल और यादगार बना सकते हैं. सो इस तरह के स्पेशल शादी के लिए बहुत से लोग होमटाउन से दूर  किसी खूबसूरत डेस्टिनेशन को प्रिफर कर रहे हैं. रिवरसाइड, बीचेज, पैलेसेज  और फोट्र्स शादी के लिए फेवरिट डेस्टिनेशंस हो गए हैं. मनसा वेडिंग एंड इवेंट्सï की डायरेक्टर रक्षा चावला कहती हैं कि राजस्थान, गोवा, केरेला, आजकल हॉट वेडिंग डेस्टिनेशंस हैं. इसके अलावा आप हिस्टॉरिकल प्लेसेज और लक्जरी क्रूज भी चूज कर सकते हैं. डालते हैं एक नजर ऐसे ही कुछ डेस्टिनेशंस पर...Rajasthan: A royal touch


येल्लोइश सैंड में चमकते यहां के फोट्र्स, पैलेसेज, मंदिर, फोक डांस, पपेट शोज और उनके आर्किटेक्चर की ब्यूटी के बीच आपकी शादी किसी महाराजा वेडिंग से कम नहीं होगी. रक्षा चावला कहती है, पैलेसेज के कंपेरिजन में फोट्र्स आपको आसानी से और थोड़े कम पैसों पर मिल जाते हैं. ये रहे कुछ ऑप्शंस...  Jaisalmer: सूर्यगढ़ पैलेस, गोरबंध पैलेस, फोर्ट रजवाड़ा नारायन निवास, रंग महल पैलेस. Jaipur: जय महल पैलेस, शिव विलास पैलेस, सिटी पैलेस, सामोद पैलेस. लिमिटेड बजट में हरि महल, डिग्गी पैलेस, बिसाउ पैलेस. Bikaner: गजनेर पैलेस, लक्ष्मी निवास पैलेस, लाल गढ़ पैलेस यहां के परफेक्ट ऑप्शंस हैं.

Jodhpur: उम्मेद भवन पैलेस, ताज हरि महल पैलेस, अजीत भवन पैलेस, बाल सामंद लेक पैलेस, राहतगढ़ फोर्ट. Expenditureरक्षा कहती हैं कि जरूरी खर्चों के बाद आप डेकोरेशन, फूड, एटंरटेनमेंट वगैरह में अपने हिसाब से स्पेंड कर सकते हैं. आप 5 लाख से लेकर 50 लाख रुपए तक खर्च कर सकते हैं. एग्जॉटिक इंडियन वेडिंग्स डेस्टिनेशन के वेडिंग प्लानर, डीओ पसारी कहते हैं, 150 गेस्ट्स की गैदरिंग के लिए 35-40 लाख रुपए और 50-55 गेस्ट्स तक की वेडिंग में 20-30 लाख रुपए तक का खर्च आ सकता है.Goa: Romantic paradiseशानदार बीचेज, रिलैक्सिंग म्यूजिक, पाम ट्रीज, ओल्ड चर्चेस, छोटे कॉटेजेस, सी फूड का शानदार कॉम्बिनेशन, ऐसे एंबियंस में भला कौन शादी नहीं करना चाहेगा. यहां आप के पास कई आप्शंस मौजूद हैं. आप यहां होटल ,रिजॉर्ट, गार्डेंस, क्रूज, फेरीज या फिर एक प्राइवेट बीच भी बुक कर सकते है.रक्षा चावला का कहना है, ‘गोवा के मोस्टली 5 स्टार होटेल्स के प्राइवेट बीचेस होते है तो अगर आप किसी 5 स्टार में स्टे कर रहे हैं तो होटल आपको अपना बीच प्रोवाइड करा देगा. नहीं तो वहां की लोकल अथॉरिटी से परमिशन लेने के बाद किसी बीच पर भी आसानी से अरेंजमेंट करवाया जा सकता है.

हॉलीडे इन गोवा, द लीला गोवा, द ललित गोल्फ एंड स्पा रिजॉर्ट, पार्क हयात गोवा, द केनिल वर्थ बीच रिजॉर्ट, रेडिसन ब्लू रिजॉर्ट गोवा, रमाडा कैरावेला बीच रिजॉर्ट, कुछ ऐसे रिजॉट्र्स हैं जहां आप इस बारे में पूरी इंफॉर्मेशन कलेक्ट कर सकते हैं.  Expenditureडीओ पसारी बताते हैं कि 50-55 गेस्टस की गैदरिंग के साथ एक बीच वेडिंग के लिए आपको लगभग 20-25 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. अगर बीच किसी रिजॉर्ट से कनेक्टेड नहीं है तो आपको कु छ अरेंजमेंट्स खुद भी करने पड़ सकते हैं. Kerala: Nature’s worldकेरेला के बैकवॉटर एरियाज, लाइट्स से जगमगाती वुडेन हाउसबोट्स, चारों तरफ नारियल के पेड़ और खूबसूरत रिजॉर्ट जो सिर्फ आपके लिए सजा हो. कुछ ऐसा ही नजारा होगा जब आप शादी हाउसबोट्स पर प्लान करेंगे.  ट्रेडिशनल बनाना लीव्स पर खाना, क्लासिकल डांस परफार्मेंसेज, ट्रेडिशनल सिल्क साड़ी में ब्राइड और व्हाइट धोती में डेकोरेटेड हाथी पर आता ग्रूम वो अट्रैक्शंस हैं जो हर किसी को अपनी तरफ खींचते हैं.
एल्लेपी, कोच्चि, कोवलम ऐसे बीचेस हैं जो वेडिंग के लिए आइडियल हैं. एल्लेपी में क्लब महिंद्रा बैकवाटॅर रिट्रीट, एल्लेपी बीच रिजॉर्ट, लेक पैलेस रिसॉर्ट पॉपुलर डेस्टिनेशंस हैं. बात कोच्चि की करें तो ला मेरिडियन कोच्चि रिजॉर्ट एडं कनवेंशन सेंटर, विवांता बाई ताज मालाबार, फोर्ट हेरिटेज, द मालाबार हाउस पॉपुलर डेस्टिनेशंस हैं. इसके अलावा कोवलम में लीला कोवलम रिजॉर्ट, विवांता बाई ताज, उदय समुद्र रिजॉर्ट, द ट्रावनकोर हेरिटेज कोवलम ऐसे ही कुछ रिजॉट्र्स हैं जिन्हें वेडिंग के लिए सेलेक्ट किया जा सकता है. Expenditureपसारी का कहना है कि केरेला में वेडिंग आपको थोड़ा सस्ता पड़ सकता है. 15-20 लाख रुपये में यहां आप अच्छी वेडिंग कर सकते हैं. बस यहां आपको रिजॉट्र्स या होटेल्स वगैरह काफी पहले बुक करने होंगे. साथ ही आपको मौसम का भी खयाल रखना होगा.

Posted By: Surabhi Yadav