खास मौकों पर म‍िलने वाले उपहारों को खोलकर देखना एक सामान्‍य प्रक्रि‍या है लेक‍िन ओडिशा के बोलगीर जिले में गिफ्ट खोलना महंगा पड़ गया। यहां पर एक शादी वाले पर‍िवार में खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब रिसेप्शन में एक उपहार में ब्‍लास्‍ट हो गया। इस दौरान दूल्‍हे समेत तीन लोगों की मौत हो गई है जब क‍ि दुल्‍हन की हालत गंभीर है।


अनजान व्यक्ति द्वारा दिया गया उपहारहाल ही में ओडिशा के बोलगीर जिले में सौम्य शेखर की शादी 18 फरवरी को रीमा साहू से हुई थी। इसके बाद विवाह की रिसेप्शन पार्टी रखी गई। रिशेप्शन प्रोग्राम खत्म हो जाने के बाद उपहार खोलकर देखने का सिलसिला शुरू हुआ। ऐसे में जैसे ही एक अनजान व्यक्ति द्वारा दिया गया उपहार खोला गया तो उसमें काफी तेज से ब्लास्ट हो गया। इस धमाके में दूल्हा सौम्य शेखर, दुल्हन रीमा साहू, पास खड़ी दूल्हे की दादी और एक अन्य पारिवारिक सदस्य घायल हो गए। दादी ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया
शादी वाले परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस का कहना है कि दादी ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं राउरकेला के एक अस्पताल में दूल्हे सौम्य शेखर की मौत हो गई। जबकि नवविवाहिता रीमा साहू की हालत गंभीर है और उसका इलाज बुरला के अस्पताल में हो रहा है। धमाके की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वह घटना स्थल का जायजा लेने के साथ ही पूरे मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल इस माममे में अभी तक कोई सबूत हाथ नहीं लगा है।


106 साल की कुंवर बाई दुनिया को कह गईं अलविदा, जानें क्यों PM मोदी ने छुए थे उनके पैर

Posted By: Shweta Mishra