Saptahik Rashifal: Weekly Horoscope in Hindi 25 July To 31 July 2021: ज्योतिर्विद् पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय ने 25 जुलाई से 31 जुलाई 2021 तक के लिए सभी राशियों का राशिफल विस्‍तारपूर्वक लिखा है। जानें आपके लिए कैसा रहेगा यह सप्‍ताह। यहां दिया गया राशिफल सूर्यगणना पर आधारित है इसलिए कृपया अपनी जन्मतिथि के अनुसार ही राशिफल देखें.

पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय (ज्योतिर्विद्)। Weekly Horoscope in Hindi 25 July To 31 July 2021: Saptahik Rashifal 2021: मेष (Aries - 21 Mar - 20 Apr): इस सप्ताह मेष राशि वाले जातकों के स्वास्थ्य, व्यापार, प्रेम एवं संतान की स्थिति काफी अच्छी चल रही है. पर सप्ताह की शुरुआत में व्यवसायिक स्थिति मध्यम रहेगी. सप्ताह के मध्य में आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. महीनों से रुका हुआ धन वापस मिलेगा. इसी के साथ आय के नवीन श्रोत भी बनेंगे. यात्रा के भी योग बन रहे हैं, जिससे आपको लाभ होगा. परंतु इस दौरान यात्रा के समय अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें. सप्ताह के अंत में खर्च को लेकर परेशान भी रहेंगे. शनि तत्व का यानि किसी नीली वस्तु का दान करें. इससे आपको लाभ होगा.

वृष (Taurus - 21 Apr - 21 May): इस सप्ताह वृषभ राशि वाले जातकों के स्वास्थ्य, व्यापार एवं प्रेम की स्थिति में सुधार हो रहा है. सप्ताह के शुरुआत में धर्म कर्म जैसे कार्यों में भाग लेंगे. यात्रा के भी योग बन रहे हैं. अच्छी बात ये है कि इस यात्रा से आपको लाभ मिलेगा, पर यात्रा के दौरान सेहत का ख्याल रखना जरूरी होगा. सप्ताह के मध्य में आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी, व्यवसायिक स्थिति भी अच्छी होगी, पैत्रक सम्पत्ति में भी आपको लाभ मिलेगा. सप्ताह के अंत में रुका हुआ धन वापस मिलेगा. आय के नवीन श्रोत भी बनेंगे. किसी भी हरी वस्तु को अपने पास रखें.

Happy Sawan 2021 Wishes Images, Quotes, Status: सावन के सोमवार पर बरसेगी भगवान शिव की कृपा, सभी को भेजें ये पावन शुभकामनाएं

मिथुन (Gemini - 22 May - 21 Jun): इस सप्ताह मिथुन राशि वाले जातकों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है. एक विश्वास आपमें जाग रहा है. इससे आपको और ज्यादा हिम्मत मिलने वाली है. वैसे आपकी वित्तीय अनियमितता भी दूर हो रही है. सप्ताह की शुरुआत को थोड़ा बचकर पार करें, वाहन चलाते समय सावधान रहें. सप्ताह के मध्य से आपकी स्थिति काफी अच्छी हो जाएगी. सप्ताह के अंत में प्रेम की स्थिति आपको जीवन में आगे बढ़ाने में काफी सहायक साबित होगी. संतान एवं व्यपार की स्थिति भी काफी अच्छी चल रही है. काली जी की अराधना करें. इससे आपको लाभ मिलेगा.

कर्क (Cancer - 22 Jun - 22 Jul): इस सप्ताह कर्क राशि वाले जातकों की स्थिति में सुधार हो रहा है. आर्थिक मामले सुधर रहे हैं, पति पत्नी व प्रेमी प्रेमीका के संबंधों में भी सुधार हो रहा है. सप्ताह की शुरुआत में जीवन साथी के स्वास्थ पर ध्यान दें. थोड़ी सतर्कता के साथ चीजों की गंभीरता को कम किया जा सकता है और व्यवसायिक मामले में कोई नई शुरुआत अभी ना करें. सप्ताह का मध्य मध्यम रहेगा. सप्ताह के अंत से जो शुरुआत होगी वह बहुत ही अच्छी होगी. तब तक इंतजार कर लें, तो बेहतर होगा. बजरंग बाण का पाठ करें. हनुमानमय हो जाएं.

सिंह (Leo - 23 Jul - 22 Aug): सिंह राशि वाले जातक इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें. आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता इस समय कम है, इसलिए थोड़ा बचकर रहें. बृहस्पति आपका वक्री चल रहा है. इसलिए प्रेम एवं संतान की स्थिति भी थोड़ी मध्यम है, सावधानी बरतें. आपकी व्यवसायिक स्थिति ठीक चलेगी. साप्ताहिक स्थिति मध्यम, पर भाग्यवर्धक है. अपनी मानसिक चंचलता पर नियत्रंण रखें. इन विषम परिस्थितियों से जल्द ही आप बाहर निकल जाएंगे. काली जी की अराधना करें और लाल वस्तु का दान करें.

कन्या (Virgo - 23 Aug - 23 Sep): कन्या राशि वाले जातक इस सप्ताह खर्चों की अधिकता को लेकर परेशान रहेंगे. मन अज्ञात भय से भयभीत रहेगा. कोशिश भर इसमें ज्यादा गहराई से ना उतरें. जीवनसाथी से थोड़ी दूरी महसूस करेंगे. स्वास्थ्य में पहले से थोड़ा सुधार होगा. प्रेम की स्थिति भी पहले से ठीक ठाक होने लगेगी. व्यापारिक स्थिति भी आपकी रुक-रुक कर चलती रहेगी. इस बारे में ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. समय के साथ स्थितियों में सुधार होना शुरू हो जाएगा. इस समय को थोड़ा धीरज के साथ पार करें. किसी भी लाल वस्तु का दान करें.

तुला (Libra - 24 Sep - 23 Oct): तुला राशि वाले जातकों के स्वास्थ्य एवं प्रेम की स्थिति इस सप्ताह ठीक रहेगी. व्यवसाय भी रुक-रुक कर चल रहा है. सप्ताह की शुरुआत व मध्य में कलहकारी सृष्टी का सृजन हो रहा है, इस बात का ध्यान रखें. अभी भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी को रोकर रखिये. यह सही समय नहीं है इसके लिए. सीने में विकार सम्भव है. ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें. सप्ताह के अंत में आप शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. लंबे समय से कोई रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. परिवार के साथ अच्छा वीकेंड गुजरेगा. शनि देव की अराधना करें.

वृश्चिक (Scorpio - 24 Oct - 22 Nov): वृश्चिक राशि वाले जातकों के स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार हो रहा है. इनकी व्यवसायिक स्थिति भी पहले से बेहतर हो गई है. लंबे समय से कोई रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपके द्वारा किया गया पराक्रम सफलतादायक होगा. इसलिए थोड़ी सी मेहनत के बाद थककर हार ना मानें. किसी बड़े कार्य में भाइयों एवं मित्रों का साथ मिलेगा. स्वास्थ्य एवं व्यवसाय भी बढिय़ा रहेगा. प्रेम एवं संतान की स्थिति अभी भी थोड़ी मध्यम है. इस ओर थोड़ा ध्यान दें. भगवान विष्णु की अराधना करें और पीली वस्तु को अपने पास रखें.

धनु (Sagittarius - 23 Nov - 21 Dec): धनु राशि वाले जातकों के स्वास्थ्य की स्थिति फिलहाल अच्छी नहीं दिखाई दे रही है, परन्तु प्रेम एवं व्यापार की स्थिति ठीक है. सप्ताह के शुरुआत में रुपये-पैसे किसी को ना दें. इससे आपका नुकसान संभावित है. जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे ना लगाएं और अपनों से ना उलझें. सप्ताह के मध्य में व्यवसायिक सफलता मिलेगी. पर इस सफलता को कोशिश भर अपने अहम में ना शामिल होने दें. सप्ताह के अंत में किसी भी तरह के कलह से बचें. कोशिश भर ऐसी चीजों से दूरी बनाकर ही रखें. शनि देव के मंदिर में या किसी गरीब को नीली या काली वस्तु का दान करें.

मकर (Capricorn - 22 Dec - 20 Jan): मकर राशि वाले जातक इस सप्ताह अपनी शारीरिक स्थिति पर ध्यान दें. प्रेम व व्यपार की स्थिति आपके लिए अच्छी हो चुकी है. सप्ताह की शुरुआत में आपका मन बहुत बेचैन रहेगा. इसपर ध्यान थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है. सप्ताह के मध्य में आर्थिक स्थिति मजबूत होती दिखाई दे रही है, लेकिन किसी भी तरह के लेन देन से बचें. सप्ताह के अंत से व्यवसायिक सुधार होगा. पर इस दौरान अचानक से बढऩे वाले खर्चों से बचें. इन पर नियंत्रण पाना आपके वश में होगा. इसके लिए प्रयासरत रहें. काली जी की अराधना करें.

कुंभ (Aquarius - 21 Jan - 19 Feb): कुंभ राशि वाले जातकों के लिए इस सप्ताह स्वास्थ्य, प्रेम एवं व्यापार बहुत अच्छा चल रहा है. सप्ताह की शुरुआत में थोड़ा खर्च और काल्पनिक भय को लेकर परेशान रहेंगे. पर परेशान होने की इतनी ज्यादा जरूरत नहीं है. सप्ताह के मध्य में नायक व नायिका की तरह चमकने लगेंगे आप. आपमें सार्थक ऊर्जा का विकास होगा. जो आप चाहते हैं, वह कार्य भी पूरा होगा. सप्ताह के अंत में आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. बस खर्चों पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें. गणेश जी की वंदना करें. इससे आपको जरूर लाभ होगा.

मीन (Pisces - 20 Feb - 20 Mar): मीन राशि वाले जातक इस सप्ताह अपनी शारीरिक स्थिति पर ध्यान दें. व्यवसायिक स्थिति में सुधार व प्रेम की स्थिति थोड़ी नरम गरम बनी रहेगी. अत: इस ओर ध्यान जरूर दें. सप्ताह की शुरुआत में विस्मयकारी समाचार की वजह से मन थोड़ा परेशान रहेगा. पर ज्यादा चिंता ना करें. सप्ताह के मध्य में खर्च को लेकर भी परेशान रहेंगे. इनपर नियंत्रण पाने की कोशिश करें. सप्ताह के अंत में हर दृष्टीकोण से चाहे वो प्रेम की स्थिति हो, व्यपार की स्थिति हो या संतान की स्थिति हो, सबकुछ अच्छा व बेहतर हो जाएगा. किसी भी हरी वस्तु का दान करें.

Posted By: Chandramohan Mishra