Saptahik Rashifal: Weekly Horoscope in Hindi 26 May to 1 June 2024: ज्योतिर्विद् एवं वास्तुविद् डॉ. त्रिलोकीनाथ ने 26 मई से 1 जून 2024 तक के लिए सभी राशियों का राशिफल विस्‍तारपूर्वक लिखा है। जानें आपके लिए कैसा रहेगा यह सप्‍ताह। अपने नाम के पहले अक्षर के आधार पर जानें अपनी राशि और पढ़ें अपना साप्‍ताहिक राशिफल। इस सप्ताह तुलावृश्चिककुंभ राशि वालों के लिए समय अनुकूल है। मिथुनसिहंकन्या राशियों के लिए समय चुनौतीपूर्ण रहेगा। अन्य राशियों के लिए समय मिला-जुला रहेगा।

डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Saptahik Rashifal 2024-Weekly Horoscope in Hindi 26 May to 1 June 2024: मेष (Aries)-(चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा मिला-जुला रहेगा। भाग-दौड़ की अधिकता रहेगी लेकिन भाग-दौड़ अनुकूल कार्यों के लिए हो सकता है। इस सप्ताह जातक कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य करने में सफल हो सकता है। जमीन-जायदाद के कार्यो में अधिक खर्च होने के कारण चुनौतियाँ बनी रह सकती है। सेना, पुलीस एवं खेल-कूद के कार्यों में लगे जातकों के लिए संर्घष की अधिकता रहेगी लेकिन संर्घष एवं खर्च के बाद जातक कई महत्वपूर्ण कार्यों को विस्तार देने में सफल हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा इसलिए सोच-समझकर ही पूंजी निवेश करे। लेन-देन में सावधानी बनाये रखे। किसी को पैसे देने से बचे। शेयर मार्केट में भी पूंजी निवेश करने से बचे यदि चुनौतियाँ अधिक महसूस हो तो गाय को हरा चारा खिलाने से राहत मिल सकती है।

वृष (Taurus) - (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिला-जूला रहेगा। कार्यों की अधिकता रहेगी। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी जातक के लिए बीच-बीच में चुनौतियाँ खड़ी कर सकते है। प्रेम संबंधों में भी सावधानी बनाये रखें। किसी से बहुत भावनात्मक न जुड़े, नही तो साथ छूटने पर जातक तानव महसूस कर सकता है। जातक विपरीत परिस्थितियों में भी सावधान रहे नही तो छोटी-छोटी बातों को लेकर जातक को क्रोध आ सकता है। लड़ाई-झगड़े का भी योग बन सकता है। घरेलू सुख न मिलने से जातक तनाव महसूस कर सकता है लेकिन बीच-बीच में कुछ महत्वपूर्ण कार्य बनने से जातक की स्थितियाँ मजबूत हो सकती है। जिससे सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है। घूमने-फरने का भी अवसर जातक को मिल सकता है लेकिन अधिक खर्च होने से आर्थिक चुनौतियाँ बढ़ सकती है। बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर ही पूंजी निवेश करने पर लाभपूर्ण स्थितियाँ बन सकती है। किसी देवी की पूजा करने से स्थितियाँ अनुकूल हो सकती है।

मिथुन (Gemini) - (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। जातक की कार्य-योजनाओं में रुकावट या परेशानियाँ आ सकती है। बुध के नीच होने के कारण व्यवसाय आदि में चुनौतियाँ बढ़ सकती है। इस सप्ताह किसी भी तरह के जोखिम से बचे। उतावलेपन मे कार्य न करे नही तो विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। महत्वपूर्ण कार्यों का विस्तार करते समय जातक को अनेक तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी जातक के लिए चुनौतियाँ खड़ी कर सकते है। जिससे जातक दबाव महसूस कर सकता है। निरंतर क्रियाशील बने रहने पर थोड़ी चुनौतियाँ कम हो सकती है। छात्रों के लिए समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। पढ़ाई-लिखाई में जातक का मन कम लग सकता है। गाय को हरा चारा खिलाने से स्थितियाँ अनुकूल हो सकती है।

कर्क (Cancer) - (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिला-जुला रहेगा। सप्ताह के प्रांरभ में धीरे-धीरे चुनौतियाँ बढ़ेंगी। जातक की कई कार्य-योजनाएं प्रभावित हो सकती है लेकिन धीरे-धीरे सप्ताह के मध्य के बाद से चुनौतियाँ कम होने लगेगी। जिससे जातक को राहत मिलने लगेगी। सप्ताह केप्रांरभ में जो चुनौतियाँ बनी थी वो अब कम होने लगेगी। सप्ताह का अन्त आते–आते कोई महत्वपूर्ण कार्य बनने से जातक राहत महसूस करेगा। मानसिक उलझने कम हो सकती है। घर-परिवार वालों के लिए भी अनुकूल परिस्थितियाँ बनने लगेगी। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल होने लगेंगा इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में सप्ताह के प्रांरभ में पूंजी निवेश करने से बचे उसके अपेक्षा उत्तरार्ध में पूंजी निवेश करे तो लाभपूर्ण स्थितियाँ बन सकती है। चन्द्रमा का मंत्र एवं शिव जी का दर्शन करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।

सिंह (Leo) - (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय चुनौतीपूर्ण रहेगा। सूर्य, शुक्र के घर में जाने के कारण थोड़ी मानसिक उलझन बड़ा सकता है। छोटी-छोटी बातों को लेकर जातक दबाव महसूस कर सकता है। सिर दर्द एवं आँख की परेशानी का योग बन सकता है। मन थोड़ा अशांत एवं व्यतीत हो सकता है लेकिन सुख-सुविधायें एवं कार्यशीलता बनी रह सकती है। इस सप्ताह किसी भी तरह के जोखिम से बचे किसी तरह के नये कार्य को अभी कुछ समय के बाद ही प्रांरभ करे अभी समय और परिस्थितियाँ बहुत अनुकल नही है इसलिए चुनोतियों का सामना करना पड़ सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह चुनौतीपूर्ण है इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में पूंजी निवेश करने से बचे। सूर्य को जल देने से एवं लाल वस्तुओं का दान करने से राहत मिल सकती है।

कन्या (Virgo) - (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय लगभग चुनौतीपूर्ण रहेंगा। बुध के कमजोर होने के कारण चुनौतियाँ विषम बनी रह सकती है। कार्य–योजनाओं की गतिशीलता न बढ़ने से जातक तनाव या दबाव महसूस कर सकता है यद्यपि मन उत्साहित बना रहेगा तो जातक बड़ी-बड़ी कार्य-य़ोजनाओं को विस्तार देने की प्रक्रिया में लग सकता है लेकिन विरोधियों की सक्रियता के कारण कार्य बाधित हो सकते है। वाहन आदि सावधानीपूर्वक चलाये नही तो चोट-चपेट लग सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल नही है इसलिए बाजार एवं शेयर मार्कट में पूंजी निवेश करने से बचे यदि चुनौतियाँ अधिक महसूस हो तो अपाहिजों को काली वस्तुओं का दान करने से राहत मिल सकती है।

तुला (Libra) - (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। जातक कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण कार्य-योजनाओं का विस्तार करने में जातक सफल हो सकता है। जातक यदि क्रियाशील बना रहेगा तो अपनी आर्थिक स्थितियों को सुधारने में जातक सफल हो सकता है। सुख-सुविघाओं में वृद्धि हो सकती है। अच्छे वाहन का सुख जातक को मिल सकता है। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आ सकती है। घूमने फिरने का भी अवसर जातक को मिल सकता है। देश-विदेश की यात्रा का भी योग बन सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है बाजार एवं शेयर मार्केट में पूंजी निवेश करने पर बडे लाभ की स्थिति बन सकती है। किसी देवी की पूजा करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।

वृश्चिक (Scorpio) - (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय अनुकूल रहेगा। जातक का महत्व बढ़ेगा। जातक अपनी कार्य-योजनाओं का विस्तार करने में सफल हो सकता है। घरेलू-सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है। खिलाड़ियों के लिए भी समय अनुकूल है। किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने का योग बन सकता है। सरकारी सेवा में लगे जातकों के लिए भी समय अनुकूल है। प्रमोशन या किसी बड़े पद पर कार्य करने का अवसर जातक को मिल सकता है। राजनीतिज्ञ रूप से जातक की स्थितियाँ अनुकूल बनी रह सकती है। जातक बड़ा पद पाने में सफल हो सकता है। बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर ही पूंजी निवेश करने पर लाभपूर्ण स्थितियाँ बन सकती है।

धनु (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय मिला-जुला रहेगा। सप्ताह के प्रांरभ में मानसिक चुनौतियाँ थोड़ी बनी रह सकती है। कार्य की अधिकता के कारण जातक थोड़ा परेशान हो सकता है लेकिन हर स्थिति को पटरी पर लाने के लिए जातक को शारीरिक एवं मानसिक दोनों तरह की मेहनत करनी पड़ सकती है। इस सप्ताह खर्च की अधिकता थोड़ी बनी रह सकती है लेकिन खर्च अनुकूल कार्यों में होने के कारण जातक राहत महसूस कर सकता है। कार्य-योजनाये महत्वपूर्ण है उसे समय पर पूरा करने में जताक को अधिक परिश्रम करनी पड़ सकता है। घर-परिवार की भी जिम्मेदारियाँ बढ़ सकती है लेकिन घरेलू स्थितियाँ अनुकूल होने से आर्थिक चुनौतियाँ कम हो सकती है। किसी देवी की पूजा करने से जातक को राहत मिल सकती है जससे चुनौतियाँ कम हो सकती है।

मकर (Capricorn) - (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : यह राशि अभी लगभग अनुकूल बनी रहेगी। जातक अपनी सक्रियता एवं कार्य-योजनाओं से स्थितियों को अनुकूल बनाने का निरंतर प्रयास करता रहेगा। शनि की उतरती साढ़े-साती के कारण आर्थिक चुनौतियों को कम करने में जातक सफल हो सकता है। इस सप्ताह जातक को अधिक भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है लेकिन इस भाग-दौड़ का अनुकूल परिणाम जातक को मिल सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी थोड़ी चुनौतियाँ कम खड़ी कर सकते है। जिससे जातक को राहत मिल सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह लगभग अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर ही पूंजी-निवेश करने पर लाभपूर्ण स्थितियाँ बन सकती है।

कुंभ (Aquarius) - (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय अनुकूल रहेगा। जातक के परिश्रम का प्रतिफल जातक को मिल सकता है। जातक अपनी क्रियशीलता एवं कर्मठता से लोगों को प्रभावित कर सकता है। जातक यदि राजनीति में होगा। तो कोई बड़ी जीत प्राप्त करके अपनी लोक-प्रियता को बढ़ाने में जातक अधिक सफल हो सकता है। ठेकेदारी के कार्यों में लगे जातको के लिए भी समय अनुकूल है। जातक को किसी बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करने का अवसर जातक को मिल सकता है। मशीनरी-समानों का व्यवसाय करने वाले जातक अपने व्यवसाय को अधिक ऊँचाई पर ले जाने में सफल हो सकते है। शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।

मीन (Pisces) - (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय थोड़ा मिला-जूला रहेगा मंगल एवं राहु की स्थिति मजबूत होने के कारण जातक कि सक्रियता निरंतर बनी रह सकती है। जातक अपनी कार्य-योजनाओं का विस्तार करने में सफल हो सकता है। राहु के कारण विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी थोड़ा सक्रिय हो सकते है जो जातक के लिए चुनौतियाँ खड़ी कर सकते है लेकिन मंगल की मजबूत स्थिति के कारण जातक निरंतर क्रियाशील बना रह सकता है और छोटी-मोटी बाधाओं को नजरदांज करने हुए बड़े लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में आगे बढ़ सकता है। जातक यदि राजनीति में होगा तो राजनीतिक विषमताओं को कम करते हुए अपनी लोक-प्रियता को बढ़ाने में सफल हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह मिला-जुला रहेगा। बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर ही पूंजी निवेश करने पर लाभपूर्ण स्थितियाँ बन सकती है।

Posted By: Chandramohan Mishra