खुद का मकान हर किसी के पास नहीं होता। अक्‍सर लोग दूसरे शहर जाकर नौकरी करते हैं जहां उन्‍हें किराए पर रहना पड़ता है। रेंट पर रहने के भी अपने कुछ फायदे हैं। टैक्‍स बचाने में मदद से लेकर गैस कनेक्‍शन लेने तक कई महत्‍वपूर्ण काम आपके रेंट एग्रीमेंट से हो जाते हैं। आइए पढ़ें पूरी खबर...


रेंट एग्रीमेंट जरूर रखेंकहीं भी किराए पर रहते हैं, तो मकान मालिक से रेंट एग्रीमेंट करवाना मत भूलें। यह सरकारी कामों में बतौर डॉक्यूमेंट काम करता है। इससे यह प्रमाणित होता है कि आप किसी खास एड्रेस पर किराए पर रह रहे हैं और एक निश्चित किराया दे रहे हैं। इसके अलावा यह आपके लिए रेजीडेंस प्रूफ के तौर पर भी काम करता है।मिलेगी टैक्स छूट
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय आप रेंट एग्रीमेंट दिखाकर टैक्स छूट हासिल कर सकते हैं। जो लोग बिना एग्रीमेंट के किराए पर रह रहे हैं, उनको यह छूट नहीं मिल पाएगी। आप अपने पैरेंट्स के घर में किराया देकर भी टैक्स छूट क्लेम कर सकते हैं। बशर्ते आपके पैरेंट्स को मिलने वाला किराया रेंटम इनकम के तौर पर उनकी इनकम टैक्स रिटर्न में शामिल हो। अगर आप सालाना एक लाख से ज्यादा किराया देते हैं, तो मकान मालिक का पैन नंबर देना अनिवार्य है।गैस कनेक्शन ऐसे लें


किराए पर रहने वाले लोगों के लिए गैस कनेक्शन लेना काफी आसान है। जहां भी रेजीडेंस डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़े। वहां आप रेंट एग्रीमेंट लगा सकते हैं। इससे आपके काम आसानी से हो जाएंगे। इसके अलावा पासपोर्ट बनवाने पर भी रेंट एग्रीमेंट को बतौर रेजीडेंस प्रूफ दिखा सकते हैं।बिना आधार नहीं कर पाएंगे रिटर्न फाइल, जानें कैसे लिंक करें पैन से आधारSBI ने बदल दिए हैं नियम चेकबुक और लॉकर सेवा हुई मंहगी, जाने क्या हैं ये बदलाव

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari