बॉलीवुड एक्‍ट्रेस जिया खान की मौत को भला कोई कैसे भूल सकता है। वैसे अभी तक उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन उनकी मौत के कारण को जानने और समझने के लिए आज भी लोग बेचैन हैं। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर उस रात ऐसा क्‍या हुआ था कि बुलंदियों की ओर कदम आगे बढ़ाने वाली जिया ने मौत को गले लगा लिया।

ऐसी है जानकारी
वह 3 जून 2013 की रात थी। शाम अभी शुरू हुई ही थी कि सूरज पंचोली ने जिया के घर पर एक गुलदस्ता भेजा। उसने बताया कि उसको दो फिल्मों के ऑफर मिले हैं। उससे ऐसा सुनकर जिया खुशी से उछल पड़ी। ये जानकार उन्होंने तुरंत ही सूरज को फोन किया।
ऐसा बताया सूरज ने
फोन पर सूरज ने उनको बताया कि उसको दो फिल्मों के ऑफर मिले हैं। ये कहते ही सूरज ने जिया को बताया कि अभी वह एक ज्वैलरी डिजाइनर के साथ मीटिंग कर रहे हैं। अब सूरज की बात का सच मालूम करने के लिए जिया ने तुरंत ही उस ज्वैलरी डिजाइनर को फोन कर दिया। इतने में डिजाइनर ने जिया को बताया कि सूरज से उसकी मुलाकात लंबे समय से नहीं हुई।
सूरज के घर पहुंची जिया
ये सुनने के बाद गुस्से में जिया सूरज के घर पहुंच गई। वहां पहुंचकर उन्होंने सूरज को फोन लगाया तो उसका फोन बंद आने लगा। फिर उन्होंने सूरज के नौकर के फोन पर फोन किया। नौकर ने उनसे कहा कि सूरज अपने पिता के साथ एक जरूरी मीटिंग में बिजी हैं। फोन को काटने के बाद नौकर ने जब घर के बाहर झांका तो जिया गेट पर ही खड़ी थी। यह देखकर नौकर ने तुरंत ये बात सूरज को बताई।
सूरज ने नौकर से कहा
यह सुनकर सूरज कुछ चौंका और नौकर से कहा कि जिया को अंदर ले आओ। तब तक वह वहां से जा चुकी थी। इसके बाद रात करीब 10 : 54 पर सूरज ने जिया को फोन किया। दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। 10:56 से 11:21 के बीच सूरज ने जिया को करीब दस मैसेज भी भेजे।
ऐसे थे मैसेज
10.56 पर सूरज ने मैसेज किया - फोन करो अगर तुम बात करना चाहती हो तो।
10.56 पर जिया ने रिटर्न किया - जाने दो
10.57 पर सूरज का मैसेज - तुमने मेरी जिंदगी को जेल बना दिया है (गालियां...)। तुम मेरी जासूसी करती हो। ऐसे कैसे हम एक साथ रह सकते हैं। मैंने हमेशा तुम पर आंख बंद करके भरोसा किया। प्लीज मुझे अकेला छोड़ दो।
10.58 पर जिया का मैसेज - मैं बहुत नाराज हूं..।
11.03 पर सूरज का मैसेज - तुम्हें लगता है कि मैं तुमसे जलता हूं...(गालियां) तुम मेरी जासूसी कैसे कर सकती हो।
11.08 पर सूरज का मैसेज - अर्जेंट है जल्दी से जल्दी फोन करो।
11.21 पर सूरज का फिर मैसेज - मुझे अभी फोन करो।
11.21 पर सूरज - मैं तुमसे अभी बात करना चाहता हूं।
आखिरी मैसेज
अब सूरज ने जो आखिरी मैसेज भेजा था उस समय घड़ी में 11 बजकर 21 मिनट हुए थे। सूरज के लाख मैसेज करने पर भी जिया ने कोई जवाब नहीं दिया। रात करीब 11 बजकर 20 मिनट पर जिया की मां राबिया घर पहुंची तो वह चीख पड़ीं। जिया की लाश पंखे से लटक रही थी।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma