अक्‍सर जब लोग किसी रिलेशन में पड़ते हैं तो सबसे पहले उनकी नींद गायब हो जाती है। वे अपनी पार्टनर की दिन-तारीफ करने के नए-नए बहाने ढूंढते रहते हैं। हालांकि ऐसा करने वाले लड़कों को अब एलर्ट हो जाना चाहिए। उनकी इस आदत के पीछे एक साइंटफिक रीजन सामने आया है कि वे ये सब डीप फीलिंग्‍स के चलते करते हैं। जबकि कई बार फीमेल पार्टनर उनके इस अंदाज का दूसरा अर्थ निकालती है। पार्टनर के मुंह से अपनी ज्‍यादा तारीफ सुनकर वे उसे हल्‍के में भी लेने लगती है। ऐसे में जानें ज्‍यादा तारीफ पर क्‍या करती ये फीमेल पार्टनर...


सिर पर बैठने की कोशिश:यह हरकत टीनएज गर्लफ्रेंड अधिक करती हैं। वे अपनी ज्यादा सुनकर पार्टनर के सिर पर बैठने की कोशिश करती है। इतना ही नहीं वे उस पर कमांड करने का प्रयास करती हैं। वहीं मैच्योर फीमेल पार्टनर रिलेशन में तकरार भी चाहती हैं। बेकरार है सिर्फ उनके लिए:कुछ लोग सोचते हैं कि फीमेल तारीफ से खुश हो जाती हैं तो गलत है। फीमेल जब अपने पार्टनर के मुंह से लगातार अपनी तारीफ सुनती हैं तो वे सोचती हैं कि उसे औरत की नीड है। शायद तभी वह उनकी तारीफ बराबर करता जा रहा है। इविल इंटेशन होता फील:जब कोई मेल अपनी पार्टनर को पटाने के लिए उसकी बॉडी, उसके ड्रेसिंग सेंस की अधिक तारीफ करता है तो फीमेल उसे दूसरे लहजे में लेती हैं। वे महससू करती हैं कि इसके अंदर इविल इंटेशन हैं। इसके अलावा कुछ नहीं है। चीप लगने लगता पार्टनर:
अक्सर ज्यादा तारीफ पर फीमेल पार्टनर को चीप समझने लगती हैं। उन्हें लगता है कि वह पार्टनर को कुछ भी कहती हैं लेकिन वह तो तब भी सिर्फ तारीफ करता है। जिससे उनकी हर एक अदा उन्हें चीप सी लगने लगती हैं। विल यू मैरी विथ मी:


यह एक खतरनाक सवाल है, क्योंकि वह पूरी जिंदगी सिर्फ अपनी तारीफ नहीं चाहती है। यह नेचुरल फील है कि उसकी पूजा होती है। ऐसे में पूरी कविता कहने की जगह ये कहें कि पूरी लाइफ उसे प्यार करेंगे। इसके बाद पूछे कि विल यू मैरी विथ मी।

Relationship News inextlive from Relationship Desk

Posted By: Shweta Mishra