सोशल मीडिया के दौर में नया मैसेजिंग एप आया है नाम है 'टीबीएच'। इस एप्‍लीकेशन का इतना शोर मचा कि फेसबुक को 650 करोड़ रुपये देकर इसे खरीदना पड़ा। युवाओं के बीच यह एप्‍लीकेशन तेजी से फैल रहा है लोग एक-दूसरे को इस एप को इंस्‍टॉल करने की सलाह दे रहे। आइए जानें आखिर क्‍या है यह बला....

50 लाख लोग कर चुके डाउनलोड
अमेरिका के एक स्कूल में पढ़ने वाले चार दोस्तों ने मिलकर नया मैसेजिंग एप्लीकेशन 'टीबीएच' बनाया है। यह मैसेजिंग एप युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। टीबीएच को अगस्त में लॉन्च किया गया था और देखते ही देखते इसे 50 लाख लोगों ने डाउनलोड भी कर लिया। इस एप्लीकेशन की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि रोजाना करीब 25 लाख यूजर्स यह एप खोलते और बंद करते हैं। यानी कि युवाओं को यह काफी पसंद आ रहा है। यही वजह है कि फेसबुक ने इस एप को 650 करोड़ में खरीद लिया है।
कैसे काम करता है टीबीएच
टीबीएच का पूरा नाम है 'टू बी ओनेस्ट', इसमें यूजर्स उन लोगों से फीडबैक ले सकते हैं जो एप्लीकेशन पर ऑनलाइन होंगे। याद रखें यह अन्य मैसेजिंग एप्लीकेशंस की तरह चैटिंग की सुविधा नहीं देता है। इसमें आप किसी को सीधे मैसेज नहीं भेज सकते। आपको एक ऑनलाइन पोलिंग में हिस्सा लेना होता है जिसमें तरह-तरह के सवाल पूछे जाते हैं और उसके जवाब में आपको अपने दोस्त का नाम बताना होता है।

उदाहरण के लिए, 'किसकी मुस्कान सबसे अच्छी है'? या फिर 'कौन दोस्त आपको सबसे ज्यादा हंसाता है'? इसमें आप किसी का भी नाम चुन सकते हैं। जिसका नाम चुन लिया जाएगा उसके पास नोटिफिकेशन आ जाएगा। यह एप्लीकेशन साराह एप की तरह नहीं है जिसमें मैसेज सेंडर की आइडेंटिटी नहीं पता चलती थी। टीबीएच में आपकी पहचान पूरी तरह से सार्वजनिक रहेगी। यदि आपने अपने किसी दोस्त की तारीफ में वोट किया है तो उसके पास आपकी आइडेंटिटी पहुंच जाएगी।
सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए है उपलब्ध
अगर आप एंड्रायड यूजर्स हैं तो थोड़ा मायूस होना पड़ेगा। टीबीएच एप्लीकेशन सिर्फ आईफोन पर उपलब्ध है। हालांकि फेसबुक द्वारा खरीदे जाने के बाद इस बात की गुंजाइश बढ़ गई है कि इसे गूगल एप स्टोर पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

Technology News inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari