विंडोज़ फोन पर आया है WhatsApp का नया इंट्रेस्‍टिंग अपडेट। इस अपडेट के अंतर्गत अब विंडोज़ फोन पर यूजर भेजने वाले वीडियो को ट्रिम कर सकेंगे। इस वीडियो ट्रिमर के साथ विंडोज़ फोन यूजर्स को WhatsApp पर और भी कई नए अपडेट मिले हैं। आइए जानें उनके बारे में।

ऐसी है जानकारी
दरअसल विंडोज़ फोन पर अब WhatsApp का नया वर्जन v2.12.344 उपलब्ध होगा। इसपर यूजर को कई सारे नए फीचर्स मिलेंगे। इनमें से एक होगा वीडियो ट्रिमर। ये वीडियो ट्रिमर आपकी मदद करेगा, किसी को भी वीडियो भेजने से पहले उसे छोटा करने में। इस ऐप पर इससे पहले के अपडेट को याद करें तो उसकी मदद से आप भेजने वाले वीडियो को कम्प्रेस करके मैनेजेबल साइज़ में श्रिंक कर सकते थे।
होगा काम ज्यादा आसान
अब इन दोनों अपडेट की मदद से आप अपने परिवार, दोस्त या कलीग को ज्यादा बड़े वीडियो सही साइज में भेज सकते हैं। व्हाट्सऐप पर लगातार किए जा रहे ऐसे अपडेट्स पर गौर करें तो ये प्रूफ होता है कि इनकी मदद से इस ऐप ने यूजर्स के लिए कितने कामों को आसान बना दिया है। सेकेंड्स में वीडियो समेत और भी कई जरूरी डॉक्यूमेंट्स हम किसी तक भी उसके मोबाइल पर भेज सकते हैं।
अपडेट के साथ मिलेगी नई सुविधा
अब कुल मिलाकर विंडोज़ फोन पर नए अपडेट के साथ आप इस ऐप को और भी कई जरूरी चीजों के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको सिर्फ अपने ऐप को अपडेट करने की जरूरत है। उसके बाद आप भी इस ऐप की सभी नई सुविधाओं का इस्तेमाल कर  अपने कामों को और भी ज्यादा आसान बना सकेंगे।

inextlive from Technology News Desk


Posted By: Ruchi D Sharma