फेमस मोबाइल मेसेजिंग एप वॉट्सएप क्लेम कर रही है कि उसके पास 430 मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं.


पॉपुलर वॉट्सएप मेसेजिंग सर्विस वॉट्पएप के को-फाउंडर और सीईओ जैन काउम ने मंडे को अनाउंस किया कि उनके एक्टिव यूजर्स 430 मिलियन हो गए हैं. अप्रेल 2013 में वॉट्सएप के एक्टिव यूजर्स 200 मिलियन के आसपास थ जिसका मतलब है कि इसके यूजर्स 1 साल से भी कम टाइम में डबल से ज्यादा बढ़ गए हैं. काउम ने ये भी बताया कि सबसे ज्यादा यूजर्स एंड्रोइड प्लेटफॉर्म से हैं.
काउम ने कहा कि वॉट्सएप एड फ्री है और एड फ्री ही रहेगी. पिक्चर मेसेजिंग सर्विस स्नैपचैट और टेनेसेंट्स के वीचैट पर चुटकी लेते हुए काउम ने कहा कि वॉट्सएप फेड होते हुए फोटोज और गेम्स पर फोकस नहीं करना चाहती है. काउम ने एक कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो सिर्फ मेसेजिंग पर फोकस करना चाहते हैं. अगर लोगों को गेम खेलना है तो बहुत सारी साइट्स और कंपनीज हैं जो एडवर्टाइजिंग के आसपास सर्विसिज को बिल्ड करती हैं और ये सर्विसेस प्रोवाइड करती हैं.काउम ने ये भी मेंशन किया कि अभी उनके लिए सर्विस की मॉनेटाइजेशन से ज्यादा जरूरी ये है कि वॉट्सएप सर्विस अच्छे से काम करे. उन्होने ये भी एश्योर किया वॉट्सएप किसी भी फॉर्म में किसी की कोई पर्सनल इंफॉर्मेशन को कलेक्ट नहीं करती है.

Posted By: Surabhi Yadav