WhatsApp multi-device support launch: अभी तक WhatsApp के सिर्फ बीटा प्रोग्राम यूजर्स ही प्राइमरी डिवाइस पर बिना इंटरनेट कनेक्‍ट किए भी डेस्‍कटॉप पर व्‍हाट्सएप यूज कर सकते हैं लेकिन अब व्‍हाट्सएप सभी यूजर्स के लिए अपना मल्‍टी डिवाइस सपोर्ट ऑन कर रहा है। आपको कब और कैसे मिलेगा यह फीचर पढ़ें आगे

नई दिल्‍ली (आईएएनएस)। मेटा के स्‍वामित्‍व वाली दुनिया की पॉपुलर WhatsApp मैसेंजिंग एप व्‍हाट्सएप सभी यूजर्स के लिए अपना मोस्‍ट अवेटेड मल्‍टी डिवाइस सपोर्ट फीचर शुरु कर रहा है। फिलहाल अभी तक व्‍हाट्सएप का मल्‍टी डिवाइस फीचर सिर्फ उन्‍हीं यूजर्स के लिए उपलब्‍ध है, जिन्‍होंने व्‍हाट्सएप के बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम को ऑप्‍ट किया हुआ है। WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक अब व्‍हाट्सएप IOS यूजर्स के लिए इस महीने यानि मार्च से मल्‍टी डिवाइस सपोर्ट ऑन कर रहा है। जबकि प्राइमरी डिवाइस के तौर पर एंड्रॉयड फोन यूज वाले लोग अप्रैल महीने से मल्‍टी डिवाइस फीचर का यूज कर पाएंगे।

प्राइमरी डिवाइस को इंटरनेट दिए बिना भी यूज कर पाएंगे व्‍हाट्सएप वेब
व्‍हाट्सएप की इस नई अपटेड के साथ यूजर्स अब अपनी प्राइमरी डिवाइस यानि फोन पर इंटरनेट ऑन किए बिना भी सेकेंडरी डिवाइस जैसे डेस्‍कटॉप पर व्‍हाट्सएप वेब का यूज कर पाएंगे। हालांकि इस तरह से पेयर्ड की गई सेकेंडरी डिवाइस के मामले में लाइव लोकेशन देखना और शेयर करना पॉसिबल नहीं होगा। बता दें कि व्‍हाट्सएप वेब पर बनाइ गई या देखी गई ब्रॉडकास्‍ट लिस्‍ट अथवा लिंक प्रिव्‍यु के साथ भेजे गए मैसेज सेकेंडरी डिवाइस पर उस रूप में परफॉर्म नहीं करेंगे।

एंड्रॉयड के बीटा ऑप्‍शन में शुरु किया इमोजी रिएक्‍शन फीचर
व्‍हाट्सएप ने मल्‍टी डिवाइस सपोर्ट के साथ ही बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम से जुड़े एंड्रॉयड यूजर्स को इमोजी बेस्‍ट रिएक्‍शन देने का भी ऑप्‍शन दे दिया है। एंड्रॉयड के beta version 2.22.8.3में यूजर्स रिसीव किए हुए किसी भी मैसेज पर लॉन्‍ग प्रेस करके इमोजी रिएक्‍शन दे सकते हैं। इस फीचर में यूजर्स को 6 इमोजी का ऑप्‍शन मिलता है। इनमें Thumbs up, Heart, Crying, Laughter, Shocked face, folded hands for thank you जैसे पॉपुलर रिप्‍लाई इमोजी शामिल हैं, यूजर्स जिनका यूज कर सकते हैं।

Posted By: Chandramohan Mishra