इंस्‍टेंट मैसेजिंग एप्‍लीकेशन व्‍हॉट्सएप के जरिए अब पैसों का आदान-प्रदान हो सकेगा। मैसेजिंग एप ने डिजिटल पेमेंट सर्विस पर जोर देना शुरु कर दिया है। अगर सबकुछ प्‍लॉन के मुताबिक रहा तो अगले कुछ महीनों में यूजर्स को व्‍हॉट्सएप के माध्‍यम से पेमेंट करने की सुविधा मिल जाएगी।


व्हॉट्सएप पर डिजिटल ट्रांजैक्शनफेसबुक के मालिकाना हक वाली मैसेजिंग एप वॉट्सएप भारत में जल्द डिजिटल पेमेंट सर्विस में उतर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो वॉट्सएप के जरिये भी डिजिटल ट्रांजैक्शन हो सकेगा। वह भारत में डिजिटल ट्रांजैक्शन हेड की तलाश कर रही है। नोटबंदी के बाद देश में बढ़ते ऑनलाइन लेनदेन को देखते हुए कंपनी यह कदम उठाने जा रही है।भारत है बड़ा बाजार
फरवरी में वॉट्सएप के सह-संस्थापक ब्रायन एक्टन ने आइटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद से मुलाकात की थी। इस दौरान ब्रायन ने चर्चा की थी कि कैसे कंपनी देश के डिजिटल कॉमर्स सेक्टर में योगदान दे सकती है। वॉट्सएप के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है। उसके करीब एक अरब यूजरों में 20 करोड़ भारत के हैं। वॉट्सएप की वेबसाइट पर नौकरी का विज्ञापन दिया गया है। इसमें कंपनी को तकनीकी और वित्तीय पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार की तलाश है। उसे यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआइ), भीम पेमेंट एप और आधार नंबर की भी समझ हो।

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari