अभिनेता अमिताभ बच्चन 11 अक्तूबर को 71 साल के हो गए. साल 1969 में उन्होंने ख़्वाजा अहमद अब्बास की फ़िल्म 'सात हिंदुस्तानी' से अपना करियर शुरू किया. ये तस्वीर उसी फ़िल्म की है. जिसमें दुबले-पतले अमिताभ सबसे दाएं नज़र आ रहे हैं.


फ़िल्म को बॉक्स ऑफ़िस पर तो कामयाबी नहीं मिली लेकिन अमिताभ बच्चन को बेहतरीन अभिनय के लिए अपनी पहली ही फ़िल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला.'डॉन' की शूटिंग का एक दृश्य. फ़िल्म के गाने 'ई है बंबई नगरिया' की शूटिंग गेटवे ऑफ़ इंडिया में हो रही थी और अमिताभ को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई.शूटिंग करने में ख़ासी दिक्क़त पेश आई. इस तस्वीर में निर्देशक चंद्रा बारोट भी नज़र आ रहे हैं. चंद्रा, अमिताभ को 'टाइगर' कहकर बुलाते हैं.1975 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'शोले' को भला कौन भूल सकता है. फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर कामयाबी के नए आयाम रचे. इसी फ़िल्म की शूटिंग के दौरान एक सीन पर चर्चा करते निर्देशक रमेश सिप्पी और अमिताभ बच्चन.


'शोले' जब रिलीज़ हुई थी तो पहले हफ़्ते फ़िल्म को दर्शकों ने लगभग नकार दिया था. तब निर्देशक रमेश सिप्पी ने अमिताभ बच्चन से कहा कि वो क्लाईमेक्स दोबारा शूट करना चाहते हैं.क्लाइमेक्स में अमिताभ बच्चन का किरदार मर जाता है और सिप्पी उसे क्लाइमेक्स रीशूट करके इसे बदलना चाह रहे थे. लेकिन दूसरे हफ़्ते में अचानक 'दर्शक' शोले देखने टूट पड़े और फिर जो हुआ वो तो इतिहास है.

गायक सुदेश भोसले के साथ अमिताभ बच्चन. ये तस्वीर है 90 के दशक के शुरुआत की. इसी दौर में आई फ़िल्म 'हम' के गाने 'जुम्मा चुम्मा' ने कामयाबी का इतिहास बना दिया. अमिताभ के लिए ये गाना सुदेश भोसले ने ही गाया.उनकी आवाज़ अमिताभ बच्चन से इतनी ज़्यादा मिलती है कि एक दफ़ा सुदेश ने फ़ोन पर अमिताभ की पत्नी जया बच्चन से बात की तो वो उन्हें अमिताभ ही समझ बैठीं.ये तस्वीर है अमिताभ बच्चन के मुंबई स्थित घर जलसा की. जिसमें पत्नी जया बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन भी नज़र आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन हर रविवार अपने घर के बाहर प्रशंसकों से मिलते हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh