भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में पहला टेस्‍ट खेला जा रहा है। मेजबान टीम पहली पारी में 286 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम की स्‍थिति भी काफी अच्‍छी नहीं है। रोहित कोहली जैसे धुरंधर बल्‍लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं।


केपटाउन में बॉलर हिट, बल्लेबाज फ्लॉपसाउथ अफ्रीका में जब भी भारतीय टीम खेलने जाती है, मैच हमेशा रोमांचक होता है। भारत ने अपना पहला टूर 1992 में किया था। तब से लेकर दोनों देशों के बीच साउथ अफ्रीका में 6 टेस्ट सीरीज हो चुकी लेकिन भारत एक भी नहीं जीता। कप्तान बदलते गए, लेकिन परिणाम वहीं रहा। इस बार भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में हैं। विराट पिछली 9 टेस्ट सीरीज लगातार जीतते आए हैं, ऐसे में उनसे उम्मीदें ज्यादा हैं। केपटाउन टेस्ट के दो दिन के खेल पर ध्यान दें, तो भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन तो कर दिखाया लेकिन बल्लेबाज फ्लॉप रहे। एक वक्त ऐसा था, जब 66 पर ऑलआउट हो गए थे
विदेशी जमीन पर भारत का प्रदर्शन कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। इतिहास गवाह है जब-जब भारतीय बल्लेबाज विदेशी जमीन पर खेलते उतरे हैं उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। ऐसा इसलिए है कि भारत में पिचें अलग तरह की होती हैं, जबकि विदेशी पिचें तेज उछाल वाली होती हैं। साल 1992 में भारतीय बल्लेबाजों का ऐसा ही कुछ बुरा हाल था, जब साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने पूरी भारतीय टीम को 66 रन पर ऑलआउट कर दिया था। द्रविड़ को छोड़ दिया जाए तो कोई भी भारतीय बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari