-शिव की बरात निकलने पर हर साल गाड़ीवान बनते हैं भाजपा नेता नित्यानंद राय

PATNA: ऐतिहासिक बाबा पातालेश्वरनाथ मंदिर से शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की भव्य बारात निकली तो भोलेनाथ के गाड़ीवान बने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय को देखने बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए। सुबह दस बजे हाथों में रुद्राक्ष बांधे, हरे कुर्ते, सफेद धोती और लाल गमछे में केंद्रीय नित्यानंद राय परिवार के साथ मंदिर पहुंचे। फिर गाड़ीवान बनकर पुरानी परंपरा का पालन किया। श्रद्धालु सुबह से अक्षयवट राय स्टेडियम जाने वाले रास्ते पर जमे रहे।

20 वर्ष से बन रहे हैं गाड़ीवान

भीड़ का आलम यह था कि सुबह दस बजे मंदिर परिसर से निकली बारात पांच किलोमीटर की दूरी तय कर शाम चार बजे मुख्य समारोह स्थल अक्षयवट राय स्टेडियम पहुंची। इस दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री गाड़ीवान के रूप में दोनों हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन करते रहे। इससे पूर्व उन्होंने पत्‍‌नी अमिता देवी और पुत्री के साथ बैलगाड़ी पर सवार बाबा पातालेश्वरनाथ की पूजा-अर्चना की। मुख्य पुजारी प्रशांत तिवारी के शंखनाद करते ही बारात प्रस्थान की। बरात देखने के लिए सड़क के दोनों ओर श्रद्धालुओं की भीड़ थी। दुकान की छतों पर भी श्रद्धालु जमा थे। दर्जनों झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। नित्यानंद राय बाबा भोलेनाथ के गाड़ीवान बनने की परंपरा का 20 वर्ष से निर्वहन कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive