White Outfits Ideas For Holi: अगर आप हर होली डार्क कलर के आउटफिट को पहन पहन कर थक चुकी हैं तो इस बार आप अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के लुक को कैरी कर सकती हैं। व्हाइट कलर में ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक हर एक लुक को हमारी बॉलीवुड दीवा ने काफी ग्रेसफुली कैरी किया हुआ है...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Holi White Outfits 2024: वैसे तो होली में लोग आमतौर पर डार्क कलर के कपड़े पहनते हैं ताकि वो गंदे न हों। लेकिन होली पर व्हाइट कलर के आउटफिट्स पहनने का भी अपना अलग ही मजा होता है। क्यों है ना? तो इस बार आप भी होली पर अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के कूल एंड व्हाइट आउटफिट्स को जरूर ट्राई करें, जिसे पहनने के बाद आप इस होली में सबसे ज्यादा कलरफुल लगेंगी।

व्हाइट सूट
आप इस होली पर एक सुंदर सा व्हाइट सूट भी पहन सकती हैं। इसके लिए आप अनारकली सूट, चिकनकारी सूट जैसी वैराइटी को चूज कर सकती है। सूट के साथ चुन्नी कैरी करना या न करना आपके ऊपर है। आप सूट के साथ हैवी ईयररिंग को कैरी करते हुए अपने ओवरआल लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के साथ साथ आपके आउटफिट को और भी ज्यादा एन्हैन्स कर देगा।

व्हाइट लहंगा
इस होली अगर आपके माइंड में कुछ अलग पहनने की इच्छा जाग रही है, तो हम इसमें भी आपकी मदद करेंगे। आप इस बार व्हाइट कलर के लहंगे को पहनकर खुद को भीड़ से अलग कर सकती हैं। सुहाना खान, जाह्नवी कपूर और तारा सुतारिया इंस्पायर्ड ये लहंगे आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए एकदम परफेक्ट हैं। हां, लेकिन कोशिश करें कि अपना लहंगा लाइट वेट फेवरिक के साथ साथ लाइट एंब्रॉयडरी वाला ही चूज करें।

व्हाइट टॉप/शर्ट
ये बात तो हमें माननी ही पड़ेगी कि जब भी वेस्टर्न ड्रेस की बात आती है, तो टाॅप/शर्ट तो हमेशा ही फैशन में रहता है। अगर आप अपने कपड़ों को चूज करने में ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहते हैं तो आप सिंपली व्हाइट टॉप या फिर व्हाइट शर्ट को डेनिम के साथ कैरी कर सकती हैं। जैसा कि अनन्या पांडे, अनुष्का शर्मा और तारा सुतारिया ने पहन रखा है। अपने लुक को कंपलीट करने के लिए आप इसके साथ हाई हील या फिर शूज भी पहन सकती हैं।

Posted By: Anjali Yadav