विश्व स्वास्थ्य संगठन अपनी सबसे मुश्किल सभाओं में से एक को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह डब्ल्यूएचओ की 73वीं सभा होगी।

जिनेवा (आईएएनएस) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), जो कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में सबसे आगे रहा है, अपनी स्थापना के बाद से अपनी सबसे मुश्किल सभाओं में से एक को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। सोमवार को संयुक्त राष्ट्र के 194 सदस्य देशों के प्रतिनिधि महामारी के खिलाफ वैश्विक समन्वय को मजबूत करने के लिए पूरी तरह से समर्पित 73वीं सभा के लिए इकट्ठा होंगे। यह सभा दो दिनों तक चलेगी और पिछले साल दिसंबर में चीनी शहर वुहान में उत्पन्न हुए वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रतिबंधों के कारण इसे एक वर्चुअल फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा।

वायरस ने 47 लाख लोगों को अपने चपेट में लिया

वार्षिक बैठक ऐसे समय में हो रही है जब डब्ल्यूएचओ ने महामारी के दौरान अपनी समन्वय और एडवाइजरी भूमिका के लिए अभूतपूर्व वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है जिसने वैश्विक स्तर पर कुल 4,713,620 लोगों को संक्रमित किया है और 315,185 अन्य को मार डाला है। डब्ल्यूएचओ को संकट से निपटने के प्रबंधन को लेकर अमेरिकी, जर्मनी और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडहोम घेब्येयियस ने ढेर सारी आलोचनाओं का सामना किया है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनपर चीनी सूचना को छिपाने का आरोप लगाया है। ट्रंप ने पिछले हफ्ते डब्ल्यूएचओ द्वारा महामारी से निपटने की आलोचना की और घोषणा की कि वह यूएन एजेंसी के लिए अपनी फंडिंग को रोक रहे हैं।

Posted By: Mukul Kumar