सलमान खान को जबसे रियो ओलंपिक के लिए गुडविल ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया है विवादों का सिलसिला शुरू हो रहा गया है कुछ लोग उनके पक्ष में हैं और कुछ विरोध में। यहां तक कि उनकी दो पूर्व प्रेमिकायें भी इस मामले में कूद पड़ी हैं। जहां ऐश्‍वर्या राय ने उनके इस काम के लिए चुने जाने के खिलाफ रुख दिखया है वहीं कैटरीना ने ये कह कर सलमान को इन विवादों से फर्क नहीं पड़ता उनका तो विवादों से हमेशा का साथ है।

पिता का मिला साथ
फिल्म अभिनेता सलमान खान को रियो ओलंपिक के लिए गुडविल ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के सर्मथन और विरोध के बीच सलीम खान अपने बेटे के बचाव करने कूद पड़े हैं। सलीम खान ने एथलीट मिल्खा सिंह के सलमान खान का विरोध करने पर मिल्खा पर जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट कर के कहा, ‘मिल्खाजी यह बॉलीवुड नहीं है, यह इंडियन फिल्म इंडस्ट्री है जो कि अपने आप में बहुत बड़ी है। हालांकि सलमान ने कभी प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लिया, लेकिन वो एक बहुत अच्छा धावक, साइक्लिस्ट और वेटलिफ्टर रहा है। खेल प्रेमियों की वजह से ही खिलाड़ी खेलते हैं।' इसका जवाब देते हुए का जवाब देते हुए मिल्खा सिंह ने कहा, 'मैंने बॉलीवुड पर एक अहसान किया है। बॉलीवुड को मैंने एक कहानी दी, जिसपर उन्होंने फिल्म बनाई। इसके लिए फिल्म इंडस्ट्री को मेरा अहसान मानना चाहिए।' इसके जवाब में अब अभिनेता रजा मुराद आगे आ गए और उन्होंने सलमान की लोकप्रियता को खेलों के हित में प्रयोग करने को उचित बताते हुए मिल्खा सिंह से ही कह दिया कि वो तो गुमनामी में खो रहे थे जब उनकी कहानी पर फिल्म बना कर बॉलीवुड ने उन्हें फिर दुनिया के सामने जिंदा किया। इतना ही नहीं रजा मुराद ने मिल्खा को ओलंपिक मैडल ना जीत पाने का दर्द भी याद दिला दिया।
ऐश्वर्या खिलाफ तो कैटरीना ने किया सर्मथन
सुनने में आ रहा है कि सलमान के गुडविल एंबेसेडर बनाये जाने के ऐश्वर्या रॉय बच्चन भी खिलाफ है। इतना ही नहीं जानकारी के मुताबिक तो Change.Org पर ऐश्वर्या राय के नाम से एक पिटीशन दायर की गयी है जिसमें सलमान को रियो ओलंपिक के गुडविल एंबेसडर से तुरंत हटाए जाने की बात की है। अब यह पिटीशन खुद ऐश्वर्या ने की है या फिर उनके नाम से किसी और ने यह अभी साफ नहीं है। वहीं दूसरी ओर उनकी एक और पूर्व प्रेमिका कैटरीना कैफ ने सद्भावना दूत नियुक्त किए जाने पर छिड़े विवाद पर मजाकिया लहजे में कहा कि सलमान के लिए विवादों में रहना कोई नई बात नहीं है।

खिलाड़ी ही हो ब्रांड एंबेसेडर
इधर ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुके पहलवान योगेश्वर दत्त का कहना है कि कोई खिलाड़ी इस रोल के लिए ठीक होगा। वैसे देश को मेडल्स की जरूरत है, स्पॉन्सर्स की नहीं। जबकि भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा कि सलमान की लोकप्रियता का इस्तेमाल एक अच्छे मकसद के लिए किया जा रहा है। वहीं, इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि उन्हें इसमें कुछ गलत नजर नहीं आता। पूर्व हॉकी गोलकीपर देवेश चौहान ने भी इस कदम को सही बताया। उन्होंने कहा कि सलमान की लोकप्रियता का फायदा खेलों को मिलेगा। परंतु सलमान खान के साथ किसी भी बड़े खिलाड़ी को भी एंबेसडर बनाया जाता तो और बेहतर होता। एक अन्य हॉकी खिलाड़ी रजनीश मिश्रा ने भी इस कदम का स्वागत किया है। आईपीएल में खेल रहे क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा, ‘देश में असली खिलाडिय़ों की कोई कमी नहीं है। इस देश के लोगों ने बड़ी चीजें की हैं। अभिनव बिंद्रा या किसी और को अगर गुडविल एंबेसडर बनाया जाता तो मुझे अधिक खुशी होती।’ हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने भी फैसले से असहमति जताई। उन्होंने कहा कि कोई ‘फिल्मी हीरो’ देश के लिए मेडल नहीं लाएगा। विज ने कहा कि योगेश्वर दत्त को एंबेसेडर बनाया जाना चाहिए।

आइओए ने की ब्रांड एंबेसेडर बनने की घोषणा
सलमान खान को रियो ओलंपिक-2016 के लिए भारतीय दल के गुडविल एंबेसडर के तौर पर चुना गया है। भारत की स्टार मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम, हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह और निशानेबाज अपूर्वी चंदेला की मौजूदगी में भारतीय ओलंपिक संघ (आइओए) ने सलमान को गुडविल एंबेसडर बनाए जाने की घोषणा की। ओलंपिक खेलों का आयोजन पांच से 21 अगस्त तक ब्राजील के शहर रियो में होना है। इस मौके पर सलमान ने कहा कि मुझे गर्व है कि भारतीय ओलंपिक संघ ने भारतीय दल के गुडविल एंबेसडर के तौर पर मुझे चुना। हमारे एथलीट ओलंपिक में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं हम सब को मिलकर उनका उत्साह बढ़ाना चाहिए ताकि रियो ओलंपिक में भारत अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके। आइओए के अध्यक्ष एन रामचंद्रन ने कहा कि सलमान के जुडऩे से खेल प्रशंसक आकर्षित होंगे। साथ ही हमारे खिलाडिय़ों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए भी प्रोत्साहित होंगे। भारतीय एथलीटों ने भी आइओए के इस फैसले की सराहना की। मैरी ने कहा कि ये हमारे लिए बड़ा मौका है कि सलमान रियो ओलंपिक के लिए हमारे साथ जुड़े रहेंगे। रियो ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिए मेरी तैयारी जारी है और मैं विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए तैयार हूं।

inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth