मराठी के एक अखबार ने 40 साल तक कोमा रह कर दो हफ्ते पहले जिंदगी की जंग हारने वाली अरुणा शानबाग के अपराधी को ढूंढ लिया है. और अब सवाल ये है कि उसके साथ क्या सलूक किया जाए? बहरहाल उसका कहना है कि उसने अरुणा के साथ जो किया उसे बलात्कार क्यों कहा जा रहा है क्या वो सही कह रहा है?


मुंबई के एक अस्पताल में करीब 42 साल पहले नर्स अरुणा शानबाग पर घातक हमला करने वाला वार्ड ब्वॉय सोहनलाल बार्था वाल्मीकि मुंह छिपाकर हापुड़ (उप्र) के पारपा गांव में रह रहा है. यहां भी छोटे-मोटे अपराध में वह जेल की हवा खा चुका है. अरुणा का हाल में कोमा की अवस्था में ही निधन हुआ है. एक मराठी अखबार ने सोहनलाल के बारे में खुलासा किया था कि वह हापुड़ की धौलाना तहसील स्थित पारपा गांव में रह रहा है. इसके बाद पारपा में मीडिया का जमावड़ा लग गया.


सोहनलाल मूलरूप से गौतमबुद्धनगर के दादूपूर खटाना का है. पता चला है कि भाई से झगड़े के बाद वह सात साल पहले ससुराल पारपा में आकर बस गया. उसकी पत्नी का नाम विमला है. सोहनलाल के दो बेटियां और दो बेटे हैं. बड़ा बेटा रविंद्र और छोटा बेटा भूरा है. चारों बच्चों की शादियां हो चुकी हैं. सोहनलाल इस समय एनटीपीसी दादरी में मजदूरी करता है. मीडिया से बातचीत में सोहनलाल ने कहा कि वह इस मामले में सजा काट चुका है. फिलहाल इस मुद्दे पर उसे कुछ नहीं कहना है. यानि भरपूर जिंदगी जी चुका सोहनलाल अरुणा की तबाह हुई अधूरी जिंदगी पर कुछ कहना नहीं चाहता. पुलिस को है कानूनी राय का इंतजार

उधर, मराठी अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद मुंबई पुलिस ने कहा है कि उसके खिलाफ कार्रवाई के बारे में कानूनी राय ली जाएगी. क्योंकि अरुणा की नेचुरल मौत के बाद उस पर हत्या का मुकदमा चलाना संभव नहीं है.  सोहनलाल ने अखबार से कहा कि वह कुछ भी याद नहीं कर सकता कि उस दिन क्या हुआ था. हालांकि उसने इसे बलात्कार नहीं माना और कहा कि आप लोग इसे दुष्कर्म क्यों कह रहे हैं. गौरतलब है कि नवंबर 1963 में मुंबई के किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल में नर्स अरुणा शानबाग ने सोहनलाल के खिलाफ चोरी की शिकायत की थी. इस पर उसने अरुणा पर हमला किया और कुत्ता बांधने की लोहे की जंजीर से उनका गला घोंटने की कोशिश की. इसके बाद उसने अप्राकृतिक दुराचार भी किया. इस हमले के बाद वह कोमा में चली गईं थीं. घटना के बाद ताजिंदगी कोमा में ही रहीं. इस मामले में सजा काटकर सोहनलाल 1980 में मुंबई की जेल से रिहा होकर अपने गांव दादूपुर खटाना आ गया था.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth